ETV Bharat / state

समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कैमूर के भभुआ में सफाई कर्मियों ने सेवा नियमित करने और समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा भी की. पढ़ें पूरी खबर...

Sanitation workers protest
सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:12 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर (Kaimur) जिले के भभुआ (Bhabua) शहर के एकता चौक पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी जुटे और धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग

विरोध प्रदर्शन कर रहे दैनिक कर्मियों ने कहा कि हमलोग आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे हैं. हमलोग अपनी समस्या लगातार विभाग के संज्ञान में लाते रहे हैं, लेकिन अब तक इसका हल नहीं निकाला गया. इसके चलते कर्मियों में भारी रोष और असंतोष है. कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 7 नवंबर 2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

सफाई कर्मी शंकर राम ने कहा, 'जिन दैनिक कर्मियों की सेवा 10 साल या इससे अधिक हो गई है उन्हें नियमित किया जाये. समान काम के बदले समान वेतन (न्यूनतम 18 हजार से 21 हजार रुपये मासिक) भुगतान किया जाए. सभी नगर निकायों में कार्यरत कर्मियों को समान रूप से सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए. ये हमारी मुख्य मांग हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक सभी कर्मी रोज मशाल जुलूस निकालेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.'

सफाई कर्मियों का समर्थन करते हुए भाकपा माले के नगर अध्यक्ष मोरध्वज सिंह ने कहा, 'जब सारा शहर सोया रहता है तब सफाई कर्मी सफाई कर शहर को चमका देते हैं ताकि लोग किसी बीमारी का शिकार ना हों. इसके बावजूद इन लोगों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल पाता है. इसलिए जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. इनके समर्थन में भाकपा माले भी खड़ा रहेगा.

यह भी पढ़ें- Live Video: बच्चों ने खाया अंडा और पैसे को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्गों तक ने भांजी लाठी

कैमूर (भभुआ): कैमूर (Kaimur) जिले के भभुआ (Bhabua) शहर के एकता चौक पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी जुटे और धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग

विरोध प्रदर्शन कर रहे दैनिक कर्मियों ने कहा कि हमलोग आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे हैं. हमलोग अपनी समस्या लगातार विभाग के संज्ञान में लाते रहे हैं, लेकिन अब तक इसका हल नहीं निकाला गया. इसके चलते कर्मियों में भारी रोष और असंतोष है. कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 7 नवंबर 2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

सफाई कर्मी शंकर राम ने कहा, 'जिन दैनिक कर्मियों की सेवा 10 साल या इससे अधिक हो गई है उन्हें नियमित किया जाये. समान काम के बदले समान वेतन (न्यूनतम 18 हजार से 21 हजार रुपये मासिक) भुगतान किया जाए. सभी नगर निकायों में कार्यरत कर्मियों को समान रूप से सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए. ये हमारी मुख्य मांग हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक सभी कर्मी रोज मशाल जुलूस निकालेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.'

सफाई कर्मियों का समर्थन करते हुए भाकपा माले के नगर अध्यक्ष मोरध्वज सिंह ने कहा, 'जब सारा शहर सोया रहता है तब सफाई कर्मी सफाई कर शहर को चमका देते हैं ताकि लोग किसी बीमारी का शिकार ना हों. इसके बावजूद इन लोगों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल पाता है. इसलिए जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. इनके समर्थन में भाकपा माले भी खड़ा रहेगा.

यह भी पढ़ें- Live Video: बच्चों ने खाया अंडा और पैसे को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्गों तक ने भांजी लाठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.