कैमूर: विभिन्न बालू घाटों पर चलाई जा रही छापेमारी अभियान में तारडीह गांव के समीप बालू लदी दो ट्रैक्टर जब्त किया गया. ये छापेमारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के नेतृत्व में किया गया. वहीं पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए.
दरअसल जिले के मालदेवचक, चोकर, तारडीह, कुंभरा घाट से रात के 10 बजे के बाद धड़ल्ले से बालू माफिया बालू का उठाव करते हैं.
वहीं दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि बालू माफियाओं के ट्रेक्टर नदी में प्रवेश करते ही इनके शागिर्द अमरपुर बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में पूरी रात गश्ती करते हैं और पुलिस की हर गतिविधियों का खबर माफियाओं तक मोबाइल के जरिये पहुंचाते हैं. बालू माफियों को पकड़ने के लिए जब पुलिस पुलिस वहां पहुंचती हा तो वह भाग जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली
पुलिस कर रही है कार्रवाई
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि अवैध बालू घाट पर छापेमारी के दौरान दोनों वाहनों को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गए. जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना देते हुए कार्रवाई किया जा रही है.