कैमूर: बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार का कहर (High Speed Havoc in Kaimur) जारी है. ताजा घटना में रविवार दोपहर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला दिया. हादसे में दोनों बाइक सावर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट में 7 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
दुर्घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंवखरा के पास हुई. मृतक युवक चैनपुर बाजार के निवासी सुराहू चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चौधरी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई. जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां से भी युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
चिकित्सकों के मुताबिक घायल युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि सुवरन नदी पार करने के दौरान ही घायल युवक की मौत हो गई.
'सुरेंद्र चौधरी और मैं निजी कार्य से हाटा बाजार जा रहे थे. जिसके लिए उस्मान कोटि के रास्ते होकर अवंखरा मोड़ के पास गुजर रहे थे. तभी, तेज रफ्तार में आ रही भभुआ की तरफ से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें, पीछे बैठे सुरेंद्र चौधरी ट्रैक्टर के नीचे आ गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई. वो जख्मी हो गए.' - नंदलाल राम, घायल युवक
'दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया. घायल युवक सुरेंद्र चौधरी को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. गंभीर स्थिति में भभुआ रेफर किया गया. भभुआ से भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया था. मगर, इलाज के लिए ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.' - उदय भानु सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष
चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग निकला. ट्रैक्टर को जब्त कर चैनपुर थाना लाकर रखा गया है. आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 11 नए मरीज
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Blast: शाहनवाज हुसैन ने व्यक्त किया दुख, कहा- मामले की होगी जांच
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP