ETV Bharat / state

शिव की जाति पर सियासत गरमाई, RJD बोली- चुनावी ध्रुवीकरण को लेकर JDU नेता ने दिया ये बयान - JDU

भगवान शिव की जाति बाताने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. विरोधी दल के नेताओं के अलावा शिव पुराण के ज्ञाताओं ने भी सवाल खड़े किए हैं. इस तरह के बयान पर विपक्षी नेताओं ने इसके पीछे चुनाव नजदीक होना बताया है.

मंत्री के बयान पर बवाल
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 2:08 PM IST

कैमूरः खनन एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद के भगवान शिव पर दिए बयान को लेकर जिले में सियासत तेज हो गई है. भगवान शिव को बिंद जाति का बताने पर साधु संत से लेकर विपक्ष के लोग भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

पटना के एक कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मंत्री ने भगवान शिव को बिंद जाति का बताया था. जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं, कैमूर पहुंचे मंत्री बृज किशोर बिंद मीडिया कर्मियों के सवाल से बचते रहे. मीडिया को बुलाने के बाद तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर वह मीडिया से दूर रहे.

bageshwar diwedi
शिवपुराण का अध्ययन करते बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी

शिवपुराण में शिव की जाति का उल्लेख नहीं
कैमूर के विख्यात पंडित शिवपुराण ज्ञाता बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने शिव के बिंद जाति का होने से साफ इनकार किया है. शिवपुराण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि कहीं भी भगवान शिव की जाति का उल्लेख नहीं है. उन्होंने गीता प्रेस और ठाकुर प्रसाद धार्मिक प्रेस से प्रकाशित पुराण को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि किसी भी शिवपुराण के 36 वें अध्याय में शिव जी के बिंद जाति का उल्लेख नहीं है. पहले जातिप्रथा नहीं थी. ना कोई ब्राह्मण था और ना ही कोई क्षत्रिय और शुद्र, लेकिन शिव की जाति बताना वोट बैंक की राजनीति है.

शिव की जाति को नकारते शिवपुराण ज्ञाता बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी

लोगों को गुमराह कर रहे मंत्री
चैनपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पांडेय ने मंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि पुराण में कहीं भी जाति का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने एक श्लोक का हवाला दिया. कर्पूर गौरं करुणा...हृदयारविन्दे...नमामि... इस श्लोक के माध्यम से मंत्री जी ने बिंद को शिव का अवतार बताया होगा. लेकिन वास्तव में जब हृदयारविन्दे को अलग-अलग किया जाएगा तो इसका मतलब हृदय और अरविंद होगा. अरविंद का मतलब कोई जाति नहीं बल्कि कमल होता है. इससे मंत्री जी की काबिलियत पता चलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी के क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है. चुनाव नजदीक है, इसलिए पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं.

brijkishor bind
खनन एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद

चुनाव नजदीक आते ही शुरू हुई बयानबाजी
वहीं, राजद ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद महासचिव भोला सिंह यादव ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि शिव जी सबके हैं. भगवान किसी जाति के नहीं होते. उन्होंने कहा कि मंत्री जी चैनपुर विधानसभा में विकास नहीं कर पाए हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है तो इस तरह के बयान दे रहे हैं. जनता मंत्री जी के विकास को देख रही है. आगामी चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है.

कैमूरः खनन एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद के भगवान शिव पर दिए बयान को लेकर जिले में सियासत तेज हो गई है. भगवान शिव को बिंद जाति का बताने पर साधु संत से लेकर विपक्ष के लोग भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

पटना के एक कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मंत्री ने भगवान शिव को बिंद जाति का बताया था. जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं, कैमूर पहुंचे मंत्री बृज किशोर बिंद मीडिया कर्मियों के सवाल से बचते रहे. मीडिया को बुलाने के बाद तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर वह मीडिया से दूर रहे.

bageshwar diwedi
शिवपुराण का अध्ययन करते बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी

शिवपुराण में शिव की जाति का उल्लेख नहीं
कैमूर के विख्यात पंडित शिवपुराण ज्ञाता बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने शिव के बिंद जाति का होने से साफ इनकार किया है. शिवपुराण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि कहीं भी भगवान शिव की जाति का उल्लेख नहीं है. उन्होंने गीता प्रेस और ठाकुर प्रसाद धार्मिक प्रेस से प्रकाशित पुराण को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि किसी भी शिवपुराण के 36 वें अध्याय में शिव जी के बिंद जाति का उल्लेख नहीं है. पहले जातिप्रथा नहीं थी. ना कोई ब्राह्मण था और ना ही कोई क्षत्रिय और शुद्र, लेकिन शिव की जाति बताना वोट बैंक की राजनीति है.

शिव की जाति को नकारते शिवपुराण ज्ञाता बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी

लोगों को गुमराह कर रहे मंत्री
चैनपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पांडेय ने मंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि पुराण में कहीं भी जाति का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने एक श्लोक का हवाला दिया. कर्पूर गौरं करुणा...हृदयारविन्दे...नमामि... इस श्लोक के माध्यम से मंत्री जी ने बिंद को शिव का अवतार बताया होगा. लेकिन वास्तव में जब हृदयारविन्दे को अलग-अलग किया जाएगा तो इसका मतलब हृदय और अरविंद होगा. अरविंद का मतलब कोई जाति नहीं बल्कि कमल होता है. इससे मंत्री जी की काबिलियत पता चलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी के क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है. चुनाव नजदीक है, इसलिए पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं.

brijkishor bind
खनन एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद

चुनाव नजदीक आते ही शुरू हुई बयानबाजी
वहीं, राजद ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद महासचिव भोला सिंह यादव ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि शिव जी सबके हैं. भगवान किसी जाति के नहीं होते. उन्होंने कहा कि मंत्री जी चैनपुर विधानसभा में विकास नहीं कर पाए हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है तो इस तरह के बयान दे रहे हैं. जनता मंत्री जी के विकास को देख रही है. आगामी चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है.

Intro:कैमूर। जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिन्द के शिवजी को बिन्द बताने वाले बयान के बाद जिले में राजनीति गर्म हो गई हैं। कैमूर में साधू संत से लेकर विपक्ष तक मंत्री को कोष रहे हैं।


Body:आपकों बतादें कि पटना के एक कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मंत्री ने भगवान शिव को बिन्द जाति का बताया था। जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं। कैमूर पहुँचे मंत्री जी से जब मीडिया कर्मियों ने इस पर सवाल किया तो मंत्री तालमटोल करने लगें। यही नही दिनभर मीडिया कर्मियों को बुलाने के बाद ताबियत् का बहाना बनाकर मीडिया से दूर रहें और मीडिया ने मिलने से मना कर दिया। कैमूर के विखयात पंडित शिवपुराण ज्ञाता बागेश्वरी प्रसाद दृवेदी ने शिवपुराण का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी शिवपुराण में यह नही दर्शाया गया हैं कि शिव जी बिन्द जाति के हैं। उन्होंने गीत प्रेस और ठाकुर प्रसाद धार्मिक प्रेस से प्रकाशित पुराण को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि किसी भी शिवपुराण के 36 वे अध्ययन में कही भी यह नही दर्ज हैं कि शिव जी बिन्द जाति के हैं। इस तरह की बात करना वोट बैंक की राजनीति हैं। चैनपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पांडेय ने कहा मंत्री जी को हाइब्रिड शिव बता दिया। उन्होंने कहा कि पुराण में कही इस तरह का कोई जिक्र नही हैं। उन्होंने के श्लोक का हवाला दिया। कर्पूर गौरं करुणा ............हृदयारबिन्दे ........ नमामि । । कहा कि हो सकता हैं मंत्री जी ने इस श्लोक के माध्यम से बिन्द को शिव का अवतार बताया हो लेकिन वास्तव में जब हृदयारबिन्दे को अलग अलग किया जाएगा तो इसका मतलब हृदय और अरविंद होगा। अरविंद का मतलब कोई जाति नही बल्कि कमल होता हैं। इससे यह पता चलता हैं कि मंत्री जी कितने काबिलियत बताता हैं। उन्होंने मंत्री जी को क्षेत्र में विकास नही किया हैं और चुनाव नजदीक हैं इसलिए पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं। राजद का सरकार पर निशाना राजद के प्रधान महासचिव भोला सिंह यादव ने मंत्री की निंदा करते हुए कहा कि शिव जी तो सबके हैं। भगवान किसी जाति के नही होते हैं। उन्होंने कहा कि चैनपुर विधानसभा में विकास नही किया हैं। जनता मंत्री जी के विकास को देख रही हैं और आगामी चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.