ETV Bharat / state

कैमूर: चैनपुर प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक, आवास योजना पर चर्चा - chainpur block office

कैमूर के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ समीक्षा की गयी. इस दौरान आवास योजना की किस्त पा चुके लाभार्थियों को चिन्हित कर जल्द आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:00 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में नए वरीय पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक कैमूर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक की गई. इस दौरान सरकारी योजनाओं का प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार और अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

नल जल योजना की रिपोर्ट तलब
बैठक के दौरान पंचायत स्तर से कुल 64 पूर्ण हो चुके नल जल योजना से संबंधित रिपोर्ट तलब की गयी. जिसकी विस्तृत रिपोर्ट अगले साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध कराना होगा. साथ ही जनगणना के लिए कर्मियों को चिन्हित कर उसकी सूची जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को भेजने के लिए निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत शेष बचे 30 रिक्तियों के लिए आठवें चरण के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गये.

ये भी पढ़ें- गया डीएम ने जिले के सभी BDO-CO के साथ की बैठक, कहा- जल्द हो नल जल का कार्य पूरा

आवास पूर्ण न करने वालों को नोटिस भेजने के निर्देश
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल पंचायतों में 226 ऐसे लाभार्थी हैं जिनके द्वारा आवास निर्माण कार्य को लंबित रखा गया है. जिसमें प्रथम किस्त लेकर 91 लोगों के द्वारा कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया है. वहीं 135 लाभार्थी जिनके द्वारा द्वितीय किस्त लेने के बावजूद धीमी गति से कार्य करवाए जा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों के द्वारा कार्य को करवाया ही नहीं जा रहा है. आवास योजना के लाभार्थी जो पैसा लेने के बाद आवास निर्माण करवाने में इच्छुक नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में नए वरीय पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक कैमूर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक की गई. इस दौरान सरकारी योजनाओं का प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार और अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

नल जल योजना की रिपोर्ट तलब
बैठक के दौरान पंचायत स्तर से कुल 64 पूर्ण हो चुके नल जल योजना से संबंधित रिपोर्ट तलब की गयी. जिसकी विस्तृत रिपोर्ट अगले साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध कराना होगा. साथ ही जनगणना के लिए कर्मियों को चिन्हित कर उसकी सूची जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को भेजने के लिए निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत शेष बचे 30 रिक्तियों के लिए आठवें चरण के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गये.

ये भी पढ़ें- गया डीएम ने जिले के सभी BDO-CO के साथ की बैठक, कहा- जल्द हो नल जल का कार्य पूरा

आवास पूर्ण न करने वालों को नोटिस भेजने के निर्देश
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल पंचायतों में 226 ऐसे लाभार्थी हैं जिनके द्वारा आवास निर्माण कार्य को लंबित रखा गया है. जिसमें प्रथम किस्त लेकर 91 लोगों के द्वारा कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया है. वहीं 135 लाभार्थी जिनके द्वारा द्वितीय किस्त लेने के बावजूद धीमी गति से कार्य करवाए जा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों के द्वारा कार्य को करवाया ही नहीं जा रहा है. आवास योजना के लाभार्थी जो पैसा लेने के बाद आवास निर्माण करवाने में इच्छुक नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.