बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बक्सर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बिहार की रामगढ़ सीट आरजेडी का गढ़ रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह यहां से लगातार 6 बार विजयी रहे हैं. वर्तमान में ये सीट बीजेपी के पास है.
रामगढ़ विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था. सीट कैमूर जिला अंतर्गत आती है.
- 2011 की जनगणना के अनुसार, रामगढ़ की कुल जनसंख्या- 3 लाख 76 हजार 155 है.
- जिसमें 97.69% आबादी ग्रामीण है.
- जनसंख्या में SC और ST का अनुपात 23.23 और 0.79 है.
- 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, क्षेत्र में 2 लाख 69 हजार 760 मतदाता हैं.
इस बार के चुनाव में रामगढ़ से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए की ओर से बीजेपी को, जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी को टिकट दी गई है. यहां से बीएसपी से पूर्व सांसद अंबिका प्रसाद चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवार |
BJP | अशोक कुमार सिंह |
RJD | सुधाकर सिंह |
BSP | अंबिका प्रसाद |