कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के गांव चिताढ़ी राधाकृष्ण उच्च विद्यालय में स्वर्गीय रामदहीन सिंह उर्फ मेंबर साहब दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 100 युवकों ने हिस्सा लिया. जिसमें 50 युवकों को चयन किया गया है. सभी चयनित युवकों को दोबारा 30 दिसंबर 2020 को आयोजित दौड़ में सम्मिलित किया जाएगा.
ये रहे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित रामगढ़ के आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह, भभुआ के आरजेडी विधायक भरत बिंद और अधौरा प्रखंड क्षेत्र के आरजेडी नेता भोला नाथ यादव रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार कुशवाहा के द्वारा किया गया. जबकि संचालन वीरेंद्र यादव के द्वारा किया गया. वहीं, रैफरी का कार्य रमेश चौरसिया (भूतपूर्व सैनिक) के द्वारा निभाया गया.
30 दिसंबर को होगी दौड़
कार्यक्रम के आयोजकों कहना है कि आयोजित दौड़ में 50 लोगों का चयन हुआ है. जिनको फिर से 30 दिसंबर की दौड़ में शामिल किया जाएगा. उस दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कार के रुप में साइकिल दिया जाएगा. इसके साथ ही आगामी 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले दौड़ प्रतियोगिता में स्थानीय लड़कियों के द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा.