कैमूर: जिले में सोमवार को मोहनिया बाजार में सामुहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिले में भड़के जन सैलाब को नियंत्रित करने के लिए आलाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया. अनियंत्रित स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.
डीएम ने घटनास्थल का किया मुआयना
गौरतलब है कि जिले को शर्मसार करने वाले सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर लोगों ने शहर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. वहीं, सूचना मिलते ही डीएम नवल किशोर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने घटनास्थल का लगातार चार राउंड मुआयना किया. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस दोषियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- जापानी कंपनी बिहार में ऑर्गेनिक तरीके से कर रही है खरबूजा की खेती, युवा भी ले रहे ट्रेनिंग
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बता दें कि 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ 4 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इसमें शामिल 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, 2 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके विरोध में मोहनिया में कुछ शरारती तत्वों ने आगजनी की कोशिश की. हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिती काबू में है.