कैमूर: बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के भभुआ नगर परिषद (Bhabua Municipal Council) के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ हुए हैं. बुधवार को दूसरे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. इससे पहले सात सितंबर को शहर के एकता चौक पर सभी सफाई कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी.
ये भी पढ़ें:समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो पूरे बिहार के नगर निकाय में हड़ताल किया जाएगा. भभुआ नगर परिषद के सफाई जमादार पवन कुमार ने बताया कि नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी कोविड महामारी में भी संप्रभुता के साथ अपना काम किए थे. आज वो 'समान काम, समान वेतन' की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 'समान काम, समान वेतन' के तहत सभी सफाई कर्मचारियों का वेतन 18 हजार से 21 हजार तक कर दिया जाए. सफाई जमादार ने कहा कि सरकार की ओर से मिल रहे पहले वेतन से इस महंगाई के दौर में घर का पालन पोषण और बच्चे की पढ़ाई-लिखाई नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर बुधवार को भी सभी सफाई कर्मी नगर परिषद परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें:नगर निगम कर्मियों के हड़ताल का पहला दिन: दैनिक सफाई कर्मी बोले- 'नियमितीकरण होने तक जारी रहेगी हड़ताल'
वहीं सफाई कर्मियों ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो पूरे बिहार के नगर निकायों में सभी कार्यरत कर्मियों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर में गंदगी का अंबार लगने लगा है.
ये भी पढ़ें:कचरे के ढेर पर नजर आएगा शहर! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारों दैनिक सफाई कर्मी