कैमूर: जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय डहरक के प्रधानाचार्य ने लॉकडाउन की अवधि में खुद के खर्च से विद्यालय के चारदीवारी पर पेंटिंग के माध्यम से बच्चों के लिए सोलर सिस्टम, मैथेमेटिकल टूल्स सहित विज्ञान विषय से संबंधित चित्र बनाया है. प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के लिए विद्यालय की दीवारों पर पेंटिंग बनाया गया है. ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रैक्टिकल ज्ञान का इजाफा हो सके.
'प्रैक्टिकल शिक्षा देने के लिए उठाया कदम'
हरिदास शर्मा ने आगे बताया कि इस काम के लिए उन्हें शिक्षा विभाग या सरकार की तरफ से कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बच्चों के लिए खुद के खर्च से सारी पेंटिंग बनाई है. सरकारी स्कूल के छात्र अकसर सिर्फ क्लासरूम की शिक्षा पर निर्भर रहते हैं. उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं मिल पाता है. ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल होने के नाते मैनें दीवार पर बच्चों की पढ़ाई से संबंधित पेंटिंग बनाई है, ताकि बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान मिल सके.