कैमूर: एक साल बाद स्कूल खुलने पर बच्चों के बैठने का तरीका भी बदल गया है. बच्चे पहले धक्कम-धुकी कर स्कूल में बैठकर पढ़ाई करते थे. लेकिन आज कोरोना काल के कारण सभी तस्वीर बदल चुकी है.
ये भी पढ़ें: नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई
आज एक साल बाद बच्चे अपने स्कूल में प्रवेश किए तो सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. स्कूल में दूरी-दूरी पर बच्चे बैठे हुए थे. वहीं बच्चों का कहना था कि वे लोग एक साल बाद स्कूल आ रहे हैं. उन्हें काफी खुशी है क्योंकि स्कूल बंद हो जाने के कारण घर मे अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं होती थी. अब रोज स्कूल आएंगे जिससे अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन, अमित शाह-तेजस्वी ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं
साफ-सफाई का रखा जा रहा ध्यान
स्कूल के प्रधानाध्यापक किरण कुमारी का कहना है कि बच्चों को एक साल बाद स्कूल में देख कर काफी खुशी हो रही है. आज से स्कूल में बच्चों की आवाज गूंजेगी. स्कूल में 114 बच्चे हैं, जिसमें 50 फीसदी बच्चे उपस्थित हुए हैं. अल्टरनेटिव कर क्लास चलाया जाएगा. साथ ही मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक कर दिया गया है.