कैमूर (भभुआ): जिला मुख्यालय में सामाजिक जागरुकता को लेकर जिला पुलिस द्वारा भभुआ में एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में जिला पुलिस के जवान शामिल रहे. हाथों में तख्ती लिए जवानों ने स्वच्छता और नशा उन्मूलन सहित कई कुरीतियों को लेकर जनता को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें:- जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
रैली का नेतृत्व कर रहे एएसपी नवीन कुमार ने बताया कि जागरुकता रैली भभुआ स्थित पुलिस लाइन से निकाली गई. जिसके तहत भभुआ नगर के मुख्य सड़कों पर रैली कर लोगों को जागरूक किया गया. एसएसपी ने बताया कि जागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य मद्य निषेध, साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करना है.
यह भी पढ़ें:- विधान परिषद के बाहर आनंद किशोर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर RJD ने किया हंगामा
चोरी छिपे शराब तस्करी को लोग दे रहे अंजाम
शराबबंदी के बाद भी लोग चोरी छुपे तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. समाज में व्यापत कुरीतियों को समाप्त कर, इससे जुड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना ही इस रैली का मुख्य उद्देश्य है.