ETV Bharat / state

कैमूरः पुलिस ने बरामद की तेंदुए की खाल, एक तस्कर गिरफ्तार - पुलिस ने बरामद किया तेंदुए का खाल

10 दिन पहले भारी मात्रा में जंगली जानवरों के खाल, तेंदुवा भालू के बाल, कस्तूरी सुअर के दांत नाखून, कछुवा और सांप बरामद किया गया था. साथ ही 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:47 PM IST

कैमूरः जिले में जंगली जानवारों के अंगों की तस्करी का व्यवसाय फल फूल रहा है. वन विभाग को इसकी भनक भी नहीं लग पा रही है. मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ने तेंदुए के खाल के साथ पेंगुलिन यानी बजर किट का खाल भी बरामद किया है. पुलिस ने पेंगुलिन के तस्करी के मामले में फरार चल रहे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

"आज अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान कला गांव से तेंदुवा का खाल बरमाद किया गया है. 10 दिन पहले पेंगुलिन के खाल बरामद करने के मामले में फरार चल रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. 10 दिन में दो तेंदुए की खाल बरामद होने के बाद पुलिस की निगाह वन विभाग पर भी है."- दिलनवाज अमहद, एसपी

देखें रिपोर्ट.

जंगलों से हो रही जानवरों के अंगों की तस्करी
बता दें कि 10 दिन पहले भारी मात्रा में जंगली जानवरों के खाल, तेंदुवा भालू के बाल, कस्तूरी सुअर के दांत नाखून, कछुवा और सांप बरामद किया गया था. साथ ही 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि वन विभाग की कड़ी चौकसी के बाद भी जंगलों से जानवरों के अंगों की तस्करी हो रही है. इससे वन विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं.

कैमूरः जिले में जंगली जानवारों के अंगों की तस्करी का व्यवसाय फल फूल रहा है. वन विभाग को इसकी भनक भी नहीं लग पा रही है. मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ने तेंदुए के खाल के साथ पेंगुलिन यानी बजर किट का खाल भी बरामद किया है. पुलिस ने पेंगुलिन के तस्करी के मामले में फरार चल रहे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

"आज अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान कला गांव से तेंदुवा का खाल बरमाद किया गया है. 10 दिन पहले पेंगुलिन के खाल बरामद करने के मामले में फरार चल रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. 10 दिन में दो तेंदुए की खाल बरामद होने के बाद पुलिस की निगाह वन विभाग पर भी है."- दिलनवाज अमहद, एसपी

देखें रिपोर्ट.

जंगलों से हो रही जानवरों के अंगों की तस्करी
बता दें कि 10 दिन पहले भारी मात्रा में जंगली जानवरों के खाल, तेंदुवा भालू के बाल, कस्तूरी सुअर के दांत नाखून, कछुवा और सांप बरामद किया गया था. साथ ही 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि वन विभाग की कड़ी चौकसी के बाद भी जंगलों से जानवरों के अंगों की तस्करी हो रही है. इससे वन विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.