कैमूरः जिले में जंगली जानवारों के अंगों की तस्करी का व्यवसाय फल फूल रहा है. वन विभाग को इसकी भनक भी नहीं लग पा रही है. मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ने तेंदुए के खाल के साथ पेंगुलिन यानी बजर किट का खाल भी बरामद किया है. पुलिस ने पेंगुलिन के तस्करी के मामले में फरार चल रहे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
"आज अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान कला गांव से तेंदुवा का खाल बरमाद किया गया है. 10 दिन पहले पेंगुलिन के खाल बरामद करने के मामले में फरार चल रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. 10 दिन में दो तेंदुए की खाल बरामद होने के बाद पुलिस की निगाह वन विभाग पर भी है."- दिलनवाज अमहद, एसपी
जंगलों से हो रही जानवरों के अंगों की तस्करी
बता दें कि 10 दिन पहले भारी मात्रा में जंगली जानवरों के खाल, तेंदुवा भालू के बाल, कस्तूरी सुअर के दांत नाखून, कछुवा और सांप बरामद किया गया था. साथ ही 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि वन विभाग की कड़ी चौकसी के बाद भी जंगलों से जानवरों के अंगों की तस्करी हो रही है. इससे वन विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं.