ETV Bharat / state

कैमूर: पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार के साथ 1 इनामी नक्सली गिरफ्तार - police

पुलिस ने कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन की. साथ ही एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 8:30 AM IST

कैमूर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस नक्सलियों और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गिरफ्तार 50 हजार इनामी नक्सली की निशानदेही पर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहीं, इस कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सली के साले को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार किया है.

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस ने कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक देसी राइफल, तीन गोली और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली पर व्यापारी का अपहरण और हत्या करने का प्रयास करने का मामला दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते एसपी

अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

एसपी ने बताया कि हरि यादव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस उसके साला के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिम वह घर में नहीं मिला, तभी पुलिस को सूचना मिली कि वह सागर यादव नाम के युवक के घर में है. पुलिस ने सागर के घर छापेमारी की, जहां से अवध लाल को गिरफ्तार किया गया. जबकि सागर यादव भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी नक्सली हरी यादव के साथ मिलकर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा था.

कैमूर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस नक्सलियों और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गिरफ्तार 50 हजार इनामी नक्सली की निशानदेही पर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहीं, इस कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सली के साले को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार किया है.

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस ने कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक देसी राइफल, तीन गोली और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली पर व्यापारी का अपहरण और हत्या करने का प्रयास करने का मामला दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते एसपी

अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

एसपी ने बताया कि हरि यादव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस उसके साला के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिम वह घर में नहीं मिला, तभी पुलिस को सूचना मिली कि वह सागर यादव नाम के युवक के घर में है. पुलिस ने सागर के घर छापेमारी की, जहां से अवध लाल को गिरफ्तार किया गया. जबकि सागर यादव भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी नक्सली हरी यादव के साथ मिलकर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा था.

नोट- स्टोरी के लिए बाहर गया था इसलिए मेल से भेज रहा हूं। 




कैमूर।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कैमूर पुलिस ने नक्सलियों और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं। इस बीच कैमूर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। आपको बतादें दे कि 50 हजार इनामी नक्सली के गिरफ्तार के बाद पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर कैमूर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और गिरफ्तार नक्सली के साले को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया हैं।
गिरफ्तार अपराधी अवध लाल उर्फ भूलानी है। जो नक्सली हरी यादव के साथ मिलकर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने, अपहरण और हत्या मामलों में शामिल रहा था।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर  छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री के सामान के साथ एक अपराधी को अधौरा थाना क्षेत्र के सलवा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, तथा उसके निशानदेही पर एक देसी राईफल, खोखा तीन गोली, एवं हथियार बनाने का समान बरामद हुआ। इसके ऊपर व्यापारी हत्या का प्रयास करने एवं अपहरण का मामला दर्ज है।

गिरफ़्तार अपराधी नक्सली हरि यादव का सगा साला अवध लाल यादव उर्फ अवधेश यादव है। जो उसके साथ कई कांडों में संलिप्त रहता था।


एसपी ने बताया कि हरि यादव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस उसके साला के घर पर छापेमारी करने पहुँची लेकिम वह घर में नहीं मिला, तब पुलिस को सूचना मिली कि वह सागर यादव नाम के युवक के घर में है। वहां से पुलिस सागर के घर छिपेमारी की जहां से हरि यादव के साला को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि सागर यादव दिखावे के तौर पर झोलाछाप डॉक्टर का काम करता है। परंतु वह हथियार मरम्मत करने का एवं अपराधियों को शरण देने का काम करता था। उन्होंने कहा कि पुलिस सागर के घर पर छापेमारी की तो सागर यादव के घर से हरी यादव का साला अवधेश यादव उर्फ भुलानी वहां से निकल रहा था कि पुलिस मौके पर दबोच ली। उन्होंने कहा कि उसे अभिरक्षा में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया।

अभियुक्त ने बताया कि कट्टा बनाने हेतु दिया था। जिसे लेकर जा रहा था कि पकड़ा गया। सागर यादव के घर की तलाशी लेने पर एक राइफल बरामद हुआ तथा हथियार मरम्मत करने का समान गोली आदि बरामद हुआ। एसपी ने कहा कि मिनी गन फैक्ट्री में का सामान भी बरामद किया गया। जबकि सागर यादव भागने में सफल रहा। उसके गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.