कैमूर: सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में अनलॉक-2 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसको लेकर मोहनिया अनुमंडल में पुलिस ने NH-2 के पास बस स्टैण्ड में विशेष अभियान चलाया और छह बस के चालक और कंडक्टर को हिरासत में लिया. ये सभी मानक क्षमता से अधिक बसों में यात्रियों को ले जा रहे थे. इसके साथ ही हिरासत में लिए गए बस चालकों के ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.
थाना प्रभारी लोगों को कर रहे जागरूक
बिहार में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. इन दिनों मोहनिया थाना प्रभारी खुद माइक से अनाउंस कर सभी वाहन चालकों को सरकारी नियम का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. सभी वाहन चालकों को मानक क्षमता के अनुसार ही बस और वाहनों में सवारी बैठाने का निर्देश जारी किया गया है.
छह बस चालकों के ऊपर कार्रवाई
थाना प्रभारी भानु सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए अभियान चलाया गया है. बस चालक और कंडक्टर मानक क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहा था. इसके ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रही है. इस मामले में छह से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल इनके मालिकों को सूचना देकर बुलाया गया है.