कैमूर(भभुआ): जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में कई मामलों में नामजद फरार 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी एसपी राकेश कुमार के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर किया गया है. वहीं, शराब के नशे में शोरगुल करते हुए एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नुआव गांव निवासी दामोदर कुशवाहा, मुकेश कुमार कुशवाहा उर्फ वकील, ममता देवी, मंजू देवी और खरखोली गांव निवासी उपेंद्र बिंद, चोगड़ा गांव निवासी सोनू शर्मा, धनीहारी गांव निवासी राधे कृष्ण यादव, कस्थरी गांव निवासी भृगुनाथ सिंह और कंचन देवी के रूप में की गई है. इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
सभी के खिलाफ दुर्गावती थाने में है प्राथमिकी दर्ज
इन सभी के खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज है. ये सभी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार सभी आरोपियों को लेकर दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में कई वर्षों से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.