कैमूर: जिले के चैनपुर थाना में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी को दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोनबरसा निवासी सुग्रीव कोइरी के रूप में हुई है. उस पर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और अपहरण का केस दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक सुग्रीव कोइरी कई संगीन वारदातों को अंजाम देकर पिछले 12 सालों से फरार था. पुलिस तब से इसकी तलाश और धर-पकड़ में जुटी हुई थी. छापेमारी के दौरान चैनपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और बदमाश को गिरफ्तार किया.
एसपी ने दी जानकारी
मामले में चैनपुर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सोनवर्षा निवासी सुग्रीव कोइरी विभिन्न मामलों में पिछले 12 वर्षों से लगातार फरार था. उसके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट निर्गत था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही थी. बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुग्रीव कोइरी पिता स्वर्गीय झंगरु कोइरी को उसके घर से चैनपुर थानाध्यक्ष और पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया.