कैमूर: लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने गश्ती के तहत शराब के नशे में अवैध हथियार के साथ वार्ड सदस्य सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉक डाउन के दौरान चैनपुर पुलिस देर रात पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को आते देख सभी भागने लगे. तभी पुलिस ने तीनों का पीछा किया और फिर गिरफ्तार कर थाने लाई. जांच के दौरान सभी नशे की हालत में थे.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर लॉक डाउन की अवधि में पुलिस 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इसी क्रम में देर रात्रि 3 लोगों को नशे की हालत में अवैध हथियार के साथ चैनपुर थाना ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार एक व्यक्ति वार्ड सदस्य है. जबकि एक भैस चोरी गिरोह का सक्रिय सदस्य है.
पुलिस ने बरामद किया हथियार
एसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार सहित 21 कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही एक एकनाली बंदूक, एक मोबाइल, पीएनबी बैंक पासबुक और 5 चेक और एक बाइक बरामद की है. बता दें कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार गुप्ता पूर्व में एक विद्यालय प्रिंसिपल के मर्डर केस में जेल जा चुका है. सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं.