कैमूर: पैसों की लालच में आदमी अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भी धोखा दे देता है. ऐसा ही एक मामला कैमूर जिले से सामने आया है. एक व्यक्ति ने बेटी की शादी के नाम पर अपने परिचित से करीब चार लाख रुपये का कर्ज लिया, लेकिन काफी दिन होने के बाद भी पैसा वापस नहीं मिला. इसके बाद पैसा देने वाले शख्स ने कर्जदार से पैसे मांगे, तो उसने देने से साफ मना कर दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested man in fraud case) कर लिया है.
यह भी पढ़ें:हरियाणा की कंपनी ने पटना के व्यवसायी को लगाया लाखों का चूना, बड़े कारोबार का लालच देकर की ठगी
ठगी की नीयत से लिया कर्ज: जानकारी के अनुसार भभुआ शहर के वार्ड-20 के निवासी शिव मूरत सिंह यादव ने सोनहन थाना क्षेत्र के रूद्रवार कला गांव निवासी रामाकांत पांडे को चार लाख आठ हजार रुपये का कर्ज दिया. कर्ज लेते समय आरोपी ने बेटी की शादी का बहाना बनाया. काफी दिन होने के बाद जब पैसे वापस नहीं मिले, तो पीड़ित ने कर्जदार से अपने पैसे की मांग की. जिस पर कर्जदार ने पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया: अपने पैसे नहीं मिलने से परेशान पीड़ित ने मामले की शिकायत भभुआ सदर थाना (Bhabua Sadar Police Station) में कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में फर्जी ADM गिरफ्तार, अधिकारी लिखा बोर्ड लगाकर करता था ठगी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP