कैमूर (भभुआ): जिला पुलिस ने एक अंतरजिला बदमाश को गिरफ्तार कियाा है. गिरफ्तार आरोपी सोनू पांडे उर्फ शशि कुमार चौबे बीते 15 महीने से फरार चल रहा था. मामले की पुष्टि एसपी दिलनवाज अहमद ने किया.
बता दें कि मोहनिया थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ में लूटपाट के बाद गोली मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसको लेकर मोहनीया थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.
15 महीने से चल रहा था फारर
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 15 महीने पूर्व लूट के क्रम में गोली चला कर जख्मी करने के आरोप में चार अज्ञात अपराधियों के ऊपर मोहनिया थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 15 महीने से फरार चल रहे सोनू पांडे उर्फ शशि कुमार चौबे को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुवारी गांव निवासी पारसनाथ पांडे के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी के ऊपर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.