कैमूर : यूपी से सटे होने कारण जिले में लॉकडाउन में ढील के बाद शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. ड्राई स्टेट बिहार में आये दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुदरा के एक राइस मिल का गोदाम शराब माफियां का अड्डा बन गया है और वहां काफी मात्रा में शराब छुपाई गई है.
पांच लोग गिरफ्तार
सूचना के बाद कुदरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जब छापेमारी की गई, तो राइस मिल से 630 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है.
630 बोतल शराब बरामद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि छापेमारी चल रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. शराब माफिया द्वारा कैसे शराब लाया जाता है और कैसे तस्करी की जाती है. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है. मौके से पुलिस ने दो विदेशी कंपनी के शराब बरामद किये हैं. कारोबारी कार की डिक्की में शराब छुपाकर कुदरा लाते थे और फिर उसकी तस्करी आसपास के क्षेत्रों में करवाते थे. पुलिस ने मौके से 630 बोतल शराब बरामद किया है.
शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम -
- अभिषेक कुमार
- अजय कुमार सिंह
- लवकुश कुमार
- मुकेश साह
- दिलीप कुमार