कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा खरिगांवा मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल टंकी के बगल में नशे के धुत में एक व्यक्ति ने हंगामा करना शुरु कर दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दतियांव निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन बताया गया है.
यह भी पढ़ें: गया: दबंगों ने युवक को सरेआम मारी गोली, जेपीएन अस्पताल में भर्ती
युवक की मुंह से आ रही थी शराब की गंध
वहीं, चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को पकड़कर पूछताछ करना शुरू की तो उसके मुंह से शराब जैसी गंध आ रही थी.
शराबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया. जिसके बाद मेडिकल जांच कराने के दौरान युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई. उक्त युवक के ऊपर प्रतिबंधित शराब के उपयोग के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.