ETV Bharat / state

'जादू-टोना, भूत-पिशाच से पूरे गांव को करता था परेशान', कुल्हाड़ी से कर दी हत्या - KAIMUR NEWS

21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं. इसी अंधविश्वास के कारण ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए कैमूर में एक 45 वर्षीय अधेड़ की ग्रामीणों ने मिलकर हत्या कर दी. जानें पूरा मामला...

कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:58 PM IST

कैमूर: जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के अधौरा में (Kaimur Crime News) एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को जादू-टोना के माध्यम से परेशान करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने मिलकर सबसे पहले उसकी पिटाई शुरू कर दी इसके बाद अंत में कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला.

इसे भी पढ़ें- जादू-टोना के शक में पीट-पीटकर मार डाला, गुस्से में श्मसान में ही दफना दिया

अधेड़ की हत्या किए जाने के बाद ग्रामीणों ने गांव के बगल में उसे जमीन के अंदर दफन कर दिया. इधर, मृतक के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सलेया गांव के दरगाही टोला पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मदन उरांव के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना के बाद अधौरा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले से संबंधित जानकारियां जुटाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के द्वारा शिकायत के बाद इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पांच को छोड़ दिया गया.

इसे भी पढे़ं- अंधविश्वास: मासूम की आंख निकालकर पहनी ताबीज, कारण जान आप भी होंगे हैरान

वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया अंधविश्वास में हत्या की जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. दरगाही टोला के लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिए हैं. इधर, गांववालों ने इस बात को माना है कि मृतक जादू टोना और भूत लगाकर पूरे गांव को परेशान किया करता था. जिससे वे लोग तंग आ गए थे. और योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुदेश्वरी देवी के फर्द बयान पर 9 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि तीन अब भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के यहां छापेमारी कर कुल्हाड़ी, एक नली बंदूक और लाठी बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कैमूर: जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के अधौरा में (Kaimur Crime News) एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को जादू-टोना के माध्यम से परेशान करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने मिलकर सबसे पहले उसकी पिटाई शुरू कर दी इसके बाद अंत में कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला.

इसे भी पढ़ें- जादू-टोना के शक में पीट-पीटकर मार डाला, गुस्से में श्मसान में ही दफना दिया

अधेड़ की हत्या किए जाने के बाद ग्रामीणों ने गांव के बगल में उसे जमीन के अंदर दफन कर दिया. इधर, मृतक के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सलेया गांव के दरगाही टोला पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मदन उरांव के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना के बाद अधौरा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले से संबंधित जानकारियां जुटाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के द्वारा शिकायत के बाद इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पांच को छोड़ दिया गया.

इसे भी पढे़ं- अंधविश्वास: मासूम की आंख निकालकर पहनी ताबीज, कारण जान आप भी होंगे हैरान

वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया अंधविश्वास में हत्या की जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. दरगाही टोला के लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिए हैं. इधर, गांववालों ने इस बात को माना है कि मृतक जादू टोना और भूत लगाकर पूरे गांव को परेशान किया करता था. जिससे वे लोग तंग आ गए थे. और योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुदेश्वरी देवी के फर्द बयान पर 9 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि तीन अब भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के यहां छापेमारी कर कुल्हाड़ी, एक नली बंदूक और लाठी बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.