कैमूर: बिहार के कैमूर में कर्मनाशा नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत (Man Died In Kaimur At River) हो गई है. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र (Ramgarh Police Station Area) में बाजार करने के बाद वापस घर लौट रहे व्यक्ति की नदी में पैर फिसल गया जिसके बाद ज्यादा पानी होने की वजह से डूबकर मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से करीब 12 घंटे के बाद निकलवाया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला तरोइयां गांव का है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जमुई के अजय डैम में नहाने गए तीन किशोरों की मौत, वीडियो में देंखे खौफनाक मंजर
नदी में पैर फिसलने से हुई मौत: मृतक व्यक्ति की पहचान तरोइयां गांव निवासी राजेश्वर सिंह (पिता मराछू सिंह) के रुप में की गई है. बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम को दोपहर में करीब 3 बजे उत्तरप्रदेश के जमनियां बाजार से सामान लेकर घर वापस आ रहे थे. इसी बीच कर्मनाशा नदी पार करने के दौरान पैर पिछल गया. जिसके बाद गहरे पानी में गिर जाने से डूब गया. जिसके बाद गांव के ही युवक ने डूबते देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया, जिसके बाद वहां आनन-फानन में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन उस व्यक्ति को जब तक नदी से लाश को निकाला गया तब तक उस व्यक्ति की मौत हो गई .
ये भी पढ़ें- परमान नदी में 3 लड़कियों की डूबने से मौत, 2 बहनों को बचाने के चक्कर में तीसरी भी डूबी
शव को करीब 12 घंटे बाद निकाला गया: वहीं आज सुबह करीब 12 घंटे बाद सुबह 6 बजे व्यक्ति के शव को पानी में तैरते हुए देखा गया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी फिर ग्रामीणों ने नदी से लाश को बाहर निकाला. उसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया, इधर मृतक के भाई रविन्द्र सिंह ने बताया कि नदी पार करने के दौरान पैर पिछल गया जिसके बाद वो ज्यादा पानी में जा गिरे. जहां डूबने से इनकी मौत हो गयी. जिसके बाद जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हैं.