कैमूर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के चांद प्रखंड के केसरी गांव के ग्रामीणों ने मिसाल पेश किया है. यहां बिना स्क्रीनिंग के किसी को भी गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसकी पहल खुद ग्रामीणों ने की है.
सदर अस्पताल में हो रही स्क्रीनिंग
ग्रामीणों के दबाव पर अभी तक लगभग 100 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. गांव में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग सदर अस्पताल में कराई जा रही है. बता दें कि जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल की टीम गांव आकर भी लोगों की जांच कर रही है.
जांच के बाद ही प्रवेश
महाराष्ट्र से गांव लौटे नंद लाल साह ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वो अपने घर लौट आए. यहां ग्रामीणों ने उन्हें जांच कराने को कहा. जांच से संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें गांव में दाखिल होने की अनुमति दी गई.