कैमूर: कैमूर में स्मार्ट मीटर (smart meter in Kaimur) लगाने गए बिजली विभाग की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के वीआईपी कॉलोनी का है. घटना की सूचना मिलने पर भभुआ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. नारेबाजी और विरोध के बाद स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के सरकारी विभाग की बत्ती गुल! प्रीपेड मीटर से फैला अंधेरा, बजट के झाम में उलझा रिचार्ज 'सिस्टम'
महीनों से चल रहा है स्मार्ट मीटर लगाने का काम: जिले भर में युद्ध स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कई महीनों से चल रहा है. लेकिन अभी तक बिजली विभाग पूरी तरीके से स्मार्ट मीटर लगाने में सफल नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि विभाग के जब भी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु किया जाता है. तब उन्हें लोगों के विरोध (protested against electricity department in Kaimur) का सामना करना पड़ता हैं. 3 महीने पहले ही स्मार्ट मीटर को लेकर नगर के लोग सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अधिकारियों का घेराव किया था.
मीटर लगाने का काम फिर से शुरू: हालांकि विरोध के बाद कुछ समय के लिए बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाना बंद कर दिया था..लेकिन अब विभागीय आदेश पर बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है. कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग और स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है और अधिकारियों कर्मियों को मीटर लगाने से रोका जा रहा है.
"यह मीटर जहां-जहां भी लगा है. वहां पहले की अपेक्षा में ज्यादा बिजली बिल आ रहा है. जिससे हम लोगों को परेशानी हो रही है. बिजली विभाग मनमानी तरीके से स्मार्ट मीटर सबके घरों पर लगा रहा है. स्मार्ट मीटर केवल पैसा कमाने का एक जरिया बन चुका है. इसलिए हम लोग पहले वाला ही मीटर रखना चाहते हैं और स्मार्ट मीटर का विरोध करते हैं".- बबलू तिवारी, स्थानीय निवासी
"बिहार सरकार का और हमारे विभागीय आदेश है कि जहाँ भी स्मार्ट मीटर नही लगा है. वहाँ पर स्मार्ट मीटर लगाया जाये. इसलिए विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. दोनों में कोई फर्क नहीं है दोनों मीटर से एक समान ही बिजली बिल आता है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं. इसलिए इसको लगाने में काफी परेशानियां हो रहा है".- जी.एन प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग
ये भी पढ़ें- बिजली कंपनी ऐप के माध्यम से करेगी काम, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ