कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एसपी राकेश कुमार (Kaimur SP Rakesh Kumar) ने विभिन्न मामलों में खोए हुए 70 मोबाइल को बरामद किया है. उन्होंने जिला समाहरणालय के अपने कार्यालय कक्ष में इन मोबाइल मालिकों को उनका मोबाइल वापस लौटा दिए. अभी तक कैमूर में कई मोबाइल बरामद (lost mobiles recovered in Kaimur) किए गए हैं. विभिन्न मामलों में कुल 320 मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाया गया है. इसके साथ ही पुलिस अभी भी खोए हुए अन्य मोबाइलों को बरामद करने में जुटी हुई है.
पढ़ें-कैमूर: सुरंग बना दुकान से उड़ा लिए थे 16 मोबाइल, 11 बरामद
ट्रेस कर मोबाइल किया बरामद: वहीं इस संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी या गुम हुए विभिन्न मामलों के मोबाइल को ट्रेस करने के बाद बरामद किया गया है. जिन लोगों का मोबाइल खोया था उन लोगों के कागजात सत्यापन करने के बाद सभी को मोबाइल वापस दे दिया गया है. बता दें कि आज बुधवार को जिले की पुलिस द्वारा कुल 70 मोबाइल का वितरण किया गया है. पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
"चोरी या गुम हुए विभिन्न मामलों के मोबाइल को ट्रेस करने के बाद बरामद किया गया है. जिन लोगों का मोबाइल खोया था उन लोगों के कागजात सत्यापन करने के बाद सभी को मोबाइल वापस दे दिया गया है."-राकेश कुमार, एसपी कैमूर
320 मोबाइल का हुआ वितरण: वहीं अब तक कैमूर जिले में कुल करीब 320 मोबाइल का वितरण किया जा चुका है. इन मोबाइलों का खोज करने के लिए एक डीआईयू की टीम के साथ सभी थानाध्यक्षों को भी लगाया गया था. जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज 70 मोबाइलों को उनके मालिकों को दिया गया है. लोगों से अपील कि गई है कि अगर आपका कोई मोबाइल या अन्य सामान किसी कारण खो जाता है तो आप निश्चिंत होकर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर कंप्लेन करें. उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.