कैमूर: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं. इस क्रम में अनुमंडल प्रशासन मोहनियां की तरफ से कोरोना राक्षस बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है. लोगो को जागरूक करने के लिए प्रशासन की तरफ से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. कोरोना राक्षस का कांसेप्ट मोहनियां के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये अभियान लोगों की बीच कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने में भी काफी कारगार साबित हो रहा है.
'लोगों को किया जा रहा जागरूक'
भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि एक स्थानीय कलाकार की मदद ली जा रही है. कोरोना महामारी के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा जा रहा है.