कैमूरः बिहार के कैमूर में 18 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल काॅलेज परीक्षा भवन से पीसीसीपी व पुलिस पदाधिकारियों ईवीएम मशीन देकर अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना किया गया. डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने पीसीसीपी व पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः नगर परिषद मसौढ़ी का चुनाव कल, 248 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 64962 मतदाता
मतदान के लिए बनाए गए हैं 52 बूथः भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में 52 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां रविवार को चुनाव कराने को लेकर पदाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. आज 52 ईवीएम मशीन को पीसीसीपी अधिकारी व पुलिस अधिकारी के सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए दिया गया है. वहीं कल सुबह पदाधिकारी द्वारा ईवीएम मशीन का मॉक पोल किया जाएगा. इसके बाद रविवार को 7:00 बजे सुबह से मतदान शुरू कर दिया जाएगा.
निष्पक्षता से चुनाव कराने का निर्देशः डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि चुनाव कराने वाले पदाधिकारी अपने अनुभव का पूरा प्रयोग करेंगे और जिस पदाधिकारी को समझ नहीं आएगा तो अपने सीनियर अधिकारी से पूछ कर जानकारी ले सकते हैं. मजिस्ट्रेट के रूप में हो या सेक्टर पदाधिकारी के रूप में चुनाव को निष्पक्षता से कराना है. इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने संबोधन में कहा कि मतदान केंद्र पर मतदान भवन पर अनुशासन से पुलिस मुस्तैद रहेगी. कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
बूथ पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने का निर्देशः इसके साथ ही मतदान केंद्र व भवन के आसपास भीड़ इकट्ठा नहीं होने देना है. बूथ के अंदर जो भी मतदाता जाते हैं. बकायदा वह लाइन से अंदर जाएं, ताकि मतदान केंद्र पर धक्का-मुक्की ना हो सके. इसके साथ ही मतदान केंद्र पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कराना है, ताकि किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो सके.
"चुनाव कराने वाले पदाधिकारी अपने अनुभव का पूरा प्रयोग करेंगे और जिस पदाधिकारी को समझ नहीं आएगा तो अपने सीनियर अधिकारी से पूछ कर जानकारी ले सकते हैं. मजिस्ट्रेट के रूप में हो या सेक्टर पदाधिकारी के रूप में चुनाव को निष्पक्षता से कराना है"-नवदीप शुक्ला,डीएम कैमूर