कैमूर: जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव प्रचार अभियान के तहत भभुआ पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने नगरपालिका मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे. इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर कोसा.
'रोजगार मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता'
जनसभा को संबोधित करते हुए जाप नेता सह पीडीए गठबंधन के सीएम फेस पप्पू यादव ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा अगर उनकी सरकार बनती है, तो वो महज तीन साल में बिहार को पूरी तरह से बदल देंगे. उन्होंने कहा हमने अपने घोषणा पत्र के लिए हाई कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया है. जिसमें उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कही है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सम्मान दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
एक नजर:- खुद को 'हनुमान' बताकर खेल गए चिराग, अब बीजेपी कैसे देगी जवाब?
'बाढ़ के समय अपने-अपने घरों में कैद थे नेता'
मौके पर जाप नेता ने नीतीश सरकार को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि जब बिहार में बाढ़ और कोरोना जैसी त्रासदी आई, तो उन्होंने अपनी जान पर खेलकर जनता की सेवा की है. पप्पू यादव ने कहा कि मुसीबत के समय में बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने-अपने घरों में बंद थे. उन्होंने कहा की नीतीश-लालू शासन काल को जनता 30 साल तक देख चुकी है. इसलिए उन्हें महज तीन साल के लिए मौका दें, उन्होंने बिहार की काया पलट का दावा करते हुए कहा कि अगर वे अपने कहे बातों पर सफल नहीं हो पाएंगे, तो सरकार बनने के तीसरे साल ही वे राजनीति से पूरी तरह से सन्यास ले लेंगे. इस दौरान भीम आर्मी ने बिहार में बदलाव के लिए पीडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजू खान को अपनी वोट देने की अपील की.
तीन चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.