ETV Bharat / state

कैमूर के बूथ संख्या 147 पर कराया गया दोबारा मतदान, वोटिंग के तुरंत बाद काउंटिंग - Voting for first phase

बिहार के कैमूर में सावठ गांव के बूछ संख्या 147 में फिर से मतदान कराया गया. दरअसल मतगणना के समय ईवीएम में खराबी आने के कारण यह सफल नहीं हो पाया था. रीपोल के बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगा. पढ़िए पूरी खबर

Re-polling in Kaimur
Re-polling in Kaimur
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:54 PM IST

कैमूर(भभुआ):कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड (Durgavati Block) के सावठ गांव (Sawth Village) में बूथ संख्या 147 पर जिला परिषद के लिए शांतिपूर्वक री पोल सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान बीते 1 तारीख को मोहनिया के बाजार समिति में दुर्गावती प्रखंड के द्वितीय चरण के छह पदों का मतगणना किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- कैमूर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी, कुदरा प्रखंड के 174 बूथ पर हो रहा मतदान

वहीं दुर्गावती भाग 2 जिला परिषद पद की काउंटिंग भी सही प्रक्रिया में चल रही थी. लेकिन जिला परिषद भाग दो बूथ संख्या 147 की ईवीएम में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण मतगणना नहीं हो पाई.

देखें वीडियो

वहीं मतगणना सफल नहीं होने के कारण चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने के लिए निर्णय लिया. इसी के तहत सोमवार को सावठ गांव के बूथ संख्या 147 पर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जिला परिषद भाग 2 के लिए शांतिपूर्वक रीपोल कराया गया. इस संबंध में एडिशनल एसडीएम संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सावठ गांव के बूथ संख्या 147 पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती में शांतिपूर्वक रीपोल कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः कुदरा प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का हो गया फैसला

यह रीपोल जिला परिषद भाग-2 के लिए कराया जा रहा है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक रीपोल हुआ. जबकि रीपोल समाप्ति के बाद आज ही मोहनिया के बाजार समिति में मतगणना भी किया जाएगा.- संजीत कुमार, एडिशनल एसडीएम, मोहनिया

बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण में यहां मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं.

कैमूर(भभुआ):कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड (Durgavati Block) के सावठ गांव (Sawth Village) में बूथ संख्या 147 पर जिला परिषद के लिए शांतिपूर्वक री पोल सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान बीते 1 तारीख को मोहनिया के बाजार समिति में दुर्गावती प्रखंड के द्वितीय चरण के छह पदों का मतगणना किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- कैमूर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी, कुदरा प्रखंड के 174 बूथ पर हो रहा मतदान

वहीं दुर्गावती भाग 2 जिला परिषद पद की काउंटिंग भी सही प्रक्रिया में चल रही थी. लेकिन जिला परिषद भाग दो बूथ संख्या 147 की ईवीएम में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण मतगणना नहीं हो पाई.

देखें वीडियो

वहीं मतगणना सफल नहीं होने के कारण चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने के लिए निर्णय लिया. इसी के तहत सोमवार को सावठ गांव के बूथ संख्या 147 पर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जिला परिषद भाग 2 के लिए शांतिपूर्वक रीपोल कराया गया. इस संबंध में एडिशनल एसडीएम संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सावठ गांव के बूथ संख्या 147 पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती में शांतिपूर्वक रीपोल कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः कुदरा प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का हो गया फैसला

यह रीपोल जिला परिषद भाग-2 के लिए कराया जा रहा है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक रीपोल हुआ. जबकि रीपोल समाप्ति के बाद आज ही मोहनिया के बाजार समिति में मतगणना भी किया जाएगा.- संजीत कुमार, एडिशनल एसडीएम, मोहनिया

बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण में यहां मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.