कैमूर: जिले में प्रशासन लगातार ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं, ट्रक चालक भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास एनएच-2 पर बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक पलट गया. जानकारी के अनुसार अधिकारियों की नजर से बचने के लिए तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक पलट गया.
इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण और एनएचएआई के कर्मी पहुंचे. वहीं ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है. एनएचएआई के कर्मी ने बताया बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर मोहनिया के देवकली गांव के पास पलट गया है. इस दुर्घटना में चालक फंसा है.
ट्रक चालक को निकालने का प्रयास जारी
एनएचएआई कर्मी ने बताया कि ट्रक में फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि एनएच-2 पर ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. जिसको लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं चेकिंग में पुलिस की नजर से बचने के क्रम में यह दुर्घटना हुई.