ETV Bharat / state

खोखला साबित हुआ खनन मंत्री का दावा, कैमूर में धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोडेड ट्रक - Overload trucks

जिगजैग टीम के गठन के दिन 423 ओवरलोड बालू लदे ट्रक मोहनिया टोल प्लाजा से गुजरे थे. लेकिन, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. एनएच पर ट्रक यातायात नियम के धज्जियां उड़ाते हुए दिखे. इसके बाद भी इन चावको पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई.

Kaimur
Kaimur
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:32 PM IST

कैमूर: कानून के रखवालों के सामने ही जब सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जाए तो क्या कहना, ऐसा ही कुछ जिले में हो रहा है. ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए बीते 31 जनवरी को टीम गठित की गई, जिसमें 3 शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी और पुलिस बल ओवरलोडिंग को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं. बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द अपनी पीठ थपथपा रहें हैं कि उन्हें एनएच-2 पर अब ओवरलोड गाड़ियां ही नजर नहीं आ रहीं हैं.

आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में 2200 से अधिक ओवरलोड गाड़ियां जिगजैग टीम के सामने से गुजर गई हैं. टीम के पदाधिकारी सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर ड्यूटी कर रहें हैं.

पेश है रिपोर्ट

धड़ल्ले से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक
एनएच 2 पर तैनात जिगजौग टीम के चकबंदी अधिकारी ने बताया कि बालू गाड़ियों की जांच की जाती हैं और ओवरलोड होने पर फाइन वसूल किया जाता है. उन्होंने बताया कि 3 शिफ्ट में जिलास्तर से 24 घंटे यहां अधिकारी तैनात हैं और ओवरलोडिंग पर लगाम लगा रहें हैं. पदाधिकारी का दावा हैं कि एक भी ओवरलोड गाड़ियां नहीं गुजर रहीं हैं. दूसरी तरफ मोहनिया टोल प्लाजा के डिप्टी टोल मैनेजर निशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन ओवरलोड गाड़ियां गुजर रहीं हैं. जिसकी सूचना डीएम, एसपी सहित जिलें के अन्य अधिकारियों को भेजी जाती है.

ओवरलोड ट्रकों का धड़ल्ले से होता है संचालन

एक हफ्ते में 2200 से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक गुजरे
टोल के आंकड़ों की माने तो 31 जनवरी यानी की जिस दिन जिगजैग टीम का गठन हुआ. उसी दिन 423 ओवरलोड बालू लदे ट्रक मोहनियां टोल प्लाजा से गुजरे. 1 फरवरी से 6 फरवरी के 12 बजे तक 475, 179, 447, 365, 438 और 367 गाड़ियां गुजर चुकी हैं. यानी 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद भी पिछले 1 हफ्ते में 2200 से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक गुजर चुके हैं.

कैमूर: कानून के रखवालों के सामने ही जब सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जाए तो क्या कहना, ऐसा ही कुछ जिले में हो रहा है. ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए बीते 31 जनवरी को टीम गठित की गई, जिसमें 3 शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी और पुलिस बल ओवरलोडिंग को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं. बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द अपनी पीठ थपथपा रहें हैं कि उन्हें एनएच-2 पर अब ओवरलोड गाड़ियां ही नजर नहीं आ रहीं हैं.

आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में 2200 से अधिक ओवरलोड गाड़ियां जिगजैग टीम के सामने से गुजर गई हैं. टीम के पदाधिकारी सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर ड्यूटी कर रहें हैं.

पेश है रिपोर्ट

धड़ल्ले से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक
एनएच 2 पर तैनात जिगजौग टीम के चकबंदी अधिकारी ने बताया कि बालू गाड़ियों की जांच की जाती हैं और ओवरलोड होने पर फाइन वसूल किया जाता है. उन्होंने बताया कि 3 शिफ्ट में जिलास्तर से 24 घंटे यहां अधिकारी तैनात हैं और ओवरलोडिंग पर लगाम लगा रहें हैं. पदाधिकारी का दावा हैं कि एक भी ओवरलोड गाड़ियां नहीं गुजर रहीं हैं. दूसरी तरफ मोहनिया टोल प्लाजा के डिप्टी टोल मैनेजर निशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन ओवरलोड गाड़ियां गुजर रहीं हैं. जिसकी सूचना डीएम, एसपी सहित जिलें के अन्य अधिकारियों को भेजी जाती है.

ओवरलोड ट्रकों का धड़ल्ले से होता है संचालन

एक हफ्ते में 2200 से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक गुजरे
टोल के आंकड़ों की माने तो 31 जनवरी यानी की जिस दिन जिगजैग टीम का गठन हुआ. उसी दिन 423 ओवरलोड बालू लदे ट्रक मोहनियां टोल प्लाजा से गुजरे. 1 फरवरी से 6 फरवरी के 12 बजे तक 475, 179, 447, 365, 438 और 367 गाड़ियां गुजर चुकी हैं. यानी 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद भी पिछले 1 हफ्ते में 2200 से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक गुजर चुके हैं.

Intro:कैमूर।

ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए जिले में 31 जनवरी से जिगजैग टीम का गठन कर तैनात किया गया जिसमें 3 शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी और पुलिस बल ओवरलोडिंग को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं। बिहार सरकार खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द अपना पीठ थपथपा रहें हैं की उन्हें एनएच 2 पर अब ओवरलोड गाड़ियां ही नजर नहीं आ रहीं हैं। लेकिन आंकड़े बतातें हैं कि पिछले एक सप्ताह में 2200 से अधिक ओवरलोड गाड़ियां ज़िग ज़ैग टीम के सामने से गुजर गई हैं और टीम के पदाधिकारी सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर ड्यूटी कर रहें हैं।




Body:आपकों बतादें कि ईटीवी भारत नें जब ज़िग ज़ैग टीम और ओवरलोडिंग पर ग्राउंड जीरो से जब पड़ताल की तो पता चला बिहार सरकार के मंत्री और जिला प्रशासन का दावा बिल्कुल खोखला हैं। आज के तारीख में भी एनएच 2 पर ओवरलोड बालू ट्रको का बोलबाला हैं और शासन प्रशासन पूरी तरह फेल हैं।


एनएच 2 पर तैनात जिग ज़ैग टीम में चकबंदी पदाधिकारी नें बताया कि बालू गाड़ियों की जांच की जाती हैं और ओवरलोड होनें पर फाइन किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि 3 शिफ्ट में जिलास्तर से 24 घंटे यहां पदाधिकारी तैनात हैं और ओवरलोडिंग पर लगाम लगा रहें हैं। पदाधिकारी का दावा हैं कि एक भी ओवरलोड गाड़ियां नहीं गुजर रहीं हैं।

दूसरी तरफ मोहनियां टोल प्लाजा के डिप्टी टोल मैनेजर निशांत कुमार सिंह नें बताया कि प्रतिदिन ओवरलोड गाड़ियां गुजर रहीं हैं जिसकी सूचना डीएम, एसपी सहित जिलें के अन्य पदाधिकारियों को प्रतिदिन भेजी जाती हैं। टोल की अगर आंकड़ों को माने तो 31 जनवरी यानी जिस दिन ज़िग ज़ैग टीम का शुभारंभ हुआ उस दिन 423 ओवरलोड बालू ट्रक मोहनियां टोल प्लाजा से गुजरे हैं। फरवरी में क्रमशः 1 से 6 तारीख के 12 बजे तक 475, 179, 447, 365, 438 और 367 गाड़ियां गुजर चुकी हैं। यानी 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद भी पिछले 1 सफ्ताह में 2200 से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक गुजर चुके हैं।


मोहनियां के एसडीएम शिव कुमार रावत नें बताया कि उन्हें पूरा विश्वास हैं कि ज़िग ज़ैग टीम के पदाधिकारियों द्वारा ओवरलोड बालू ट्रक पर काबू पाया जा रहा हैं। लेकिन यदि कोई जान बूझकर यदि अपनी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता हैं या ओवरलोडिंग में किसी की संलिप्तता पाई जाती हैं तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।


वही बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द का यह दावा हैं कि एनएच 2 पर एक भी गाड़ियां ओवरलोड नहीं चल रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने खुद का पीठ थपथपाते हुए मीडिया को बताया कि कुदरा के पछरगंज में ज़िग ज़ैग टीम के तहत 24 घंटे एनएच 2 पर नजर रहीं जा रहीं हैं। मंत्री ने यह दावा किया हैं कि सिर्फ अंडर लोड गाड़ियां चल रहीं हैं। जब कि हकीकत यह हैं कि इस दिन मंत्री से पटना से कैमूर आ रहें थे उस दिन लगभग 200 ओवरलोड गाड़ियां ज़िग ज़ैग के सामने से गुजर गई थी और जिस दिन मंत्री जी वापस पटना लौट रहें थे उस दिन 400 ओवरलोड गाड़ियां एनएच 2 कैमूर जिलें में चल रहीं थी जिसे मंत्री ने नहीं देखा।





Conclusion:ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा हैं कि आखिरकार किस की लापरवाही से ओवरलोडिंग का खेल खत्म नहीं हो रहा हैं। क्या शासन से लेकर प्रशासन तक के मिलीभगत से यह खेल लोगों को गुमराह कर खेला जा रहा हैं। वजह चाहें जो भी हो नुकसान बिहार सरकार के खजाने को हो रहा हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.