कैमूरः जिले में शराब के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है. जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान और गश्ती हो रही है. इसी कड़ी में जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत एनएच 2 सड़क पर वाहन चेकिंग हुई. उसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. ट्रक शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार के रोहतास जा रहा था. चेकिंग के दौरान शराब समेत ट्रक और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
ट्रक छुड़वाने आए दो लोग भी धराए
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ट्रक में एक केबिन बना था. उसी में शराब रखा था. ट्रक बरामद करने के बाद एक स्कॉर्पियो से शराब तस्कर पहुंचा. वह पुलिस को ट्रक छोड़ने के लिए रिश्वत दे रहा था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. स्कॉर्पियो में सवार शराब तस्कर से 2लाख 30 हजार भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जिले में चेकिंग अभियान लगाया गया है. इसी कड़ी में गिरफ्तारी हुई है.
पहले से था मामला दर्ज
एसपी ने कहा, स्कॉर्पियो से पहुंचे शराब तस्कर पर पहले से ही थाने में मामला दर्ज है. पुलिस इनसे शराब तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है. शराब का मुख्य तस्कर अभी भी फरार चल रहा है. वह रोहतास जिला का ही रहने वाला है.