कैमूर(मोहनियां): जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस इनपर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में मोहनियां अनुमंडल मुख्यालय स्थित दुकान पर चाय पी रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जमानत पर छूटा था 15 दिन पहले
मृतक की पहचान इंद्रजीत चौधरी के रूप में हुई है. वह हत्या के एक मामले में 15 दिन पहले जेल से छूट कर आया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इंद्रजीत रविवार सुबह स्टेशन रोड में एक दूकान पर चाय पी रहा था. तभी हथियार बंद कुछ अपराधी वहां आए और उसपर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
बताया जाता है कि इंद्रजीत चौधरी पर भी कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज है. उसने बीते साल दुर्गा पूजा के दिए एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस हत्या कांड में वह जेल में बंद थी. 15 दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर घर आया था.
जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी- डीएसपी
वहीं, मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया अहले सुबह एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक इंद्रजीत चौधरी अपराधिक पृष्ठभूमि रही है. पुलिस जल्द ही उसके हत्यारे को गिरफ्तार कर लेगी.