कैमूर: जिले में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र का है. यहां कटराकला गांव के पास पटना से वाराणसी की तरफ जा रही यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि 16 यात्री घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम
वाराणसी के यात्री सवार
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि यह बस पटना से वाराणसी के जा रही थी. जिसमें वाराणसी के ही यात्री सवार थे. बस तेज रफ्तार से चल रही थी. जैसे ही बस कटरा कलागांव के पास पहुंची वैसे ही पहले से बालू से भरे 14 टायर वाले ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मोहनिया लाया गया. इनमें से 6 की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मण-भूमिहारों को जगह न मिलने पर BJP नेतृत्व को मिल रही बधाई, पटना में लगे पोस्टर
खलासी की मौत
घटना की सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया है. वहीं इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई.