कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में सवारी गाड़ी की छत पर यात्रा करने के दौरान एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो (Road Accident In Kaimur) गई. रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र के सिसौड़ा गांव के पास ये हादसा हुआ है. रामगढ़ से वाराणसी जाने के लिए व्यक्ति ने सवारी गाड़ी ली थी. लेकिन कुछ दूर के बाद ड्राइवर ने उसे वाहन की छत पर बैठा दिया. इसके बाद गिरने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा
कैमूर में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत: मृतक की पहचान रामगढ़ थाना के महुआरी गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विरोधी सिंह के रूप में की गई. विरोधी सिंह अपने गांव से मुंबई कमाने के लिए रामगढ़ से सवारी गाड़ी पकड़कर वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान सवारी गाड़ी के ड्राइवर ने उसे वाहन की छत पर बैठा दिया. तभी सिसौड़ा गांव के पास सवारी गाड़ी से गिरकर विरोधी सिंह की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
वाराणसी जाने के दौरान हादसा: वहीं, मृतक के पुत्र उपेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पिता आज सुबह 6 बजे मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे. ट्रेन पकड़ने के लिए उन्होंने गांव से सवारी गाड़ी पकड़ी. कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने उन्हें वाहन की छत पर बैठा दिया. जिसके बाद सिसौड़ा मोड़ के पास गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से वो नीचे गिर गए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में बेकाबू ट्रक ने मैजिक में मारी टक्कर.. भीषण सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत.. 12 से ज्यादा जख्मी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP