कैमूर: जिले मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दादर के समीप मंगलवार को एनएच 30 पर ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है. मृत वृद्ध और घायल युवक रिश्ते में नाना और नाती हैं.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी
ट्रक को ओवरटेक कर रही थी पिकअप
जानकारी के मुताबिक मोहनिया वार्ड संख्या 10 के निवासी दुखी साह के पुत्री की शादी ग्राम दादर में हुई है, वे वहीं रहते थे. मंगलवार को वे अपने नाती ग्राम दादर के निवासी 28 वर्षीय विनोद साह के साथ एनएच 30 पर टहल रहे थे. तभी परसथुआ की तरफ से एक ट्रक और एक पिकअप मोहनिया की ओर आ रही थी. ट्रक को ओवरटेक कर पिकअप आगे निकलने का प्रयास कर रहा था कि तभी दोनों की टक्कर हो गई.
ट्रक और पिकअप की टक्कर में आए नाना और नाती
ट्रक और पिकअप की टक्कर में नाना और नाती दोनों आ गए. इस हादसे में दोनों घायल हो गए. इस घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जिनमें से कुछ लोगों के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान दुखी साह ने दम तोड़ दिया. वहीं विनोद साह का इलाज चल रहा है, उन्हें गंभीर चोट लगी है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची पहुंची. पुलिस ने मृतक दुखी साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. जिसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है. वहीं दुखी साह के परिवार जनों से मिली जानकारी के मुताबिक दुखी साह को कोई पुत्र नहीं था. इसलिए पुत्री के यहां रहते थे.