कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित चर्चित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुपालन में बंद करवा दिया गया था. जहां शुक्रवार को पुलिस एवं पदाधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर के बाहर चल रहे खेल का पर्दाफाश हुआ.
इसे भी पढ़े:बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुपालन में मंदिर के पट को हरसू ब्रह्म न्यास समिति के अध्यक्ष सह चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह की ओर से बंद करवा दिया गया था. लेकिन कुछ पुजारियों की ओर से मंदिर के दरवाजे पर ही आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करवाया जा रहा था. जिसके चलते मंदिर के दरवाजे पर दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.
मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ने के चलते 16 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से दर्शन करने पहुंची दो महिलाओं की मंगलसूत्र एवं सोने की चेन को महिला चेन स्नेचिंग गिरोह ने उड़ा ली. इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर प्रांगन में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. वहीं, कहीं हवन तो कहीं पूजा-पाठ चल रहा था. इस दौरान मंदिर के आसपास के दुकानें भी खुली पाई गई.
इसे भी पढ़े: Bihar Corona Update: कोरोना का रिकॉर्डतोड़ कहर, 24 घंटे में 7870 संक्रमित, 34 की मौत
बंद करवाया गया हवन पूजन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तेज हवा चलने के दौरान हवन पूजन किया जा रहा है. जिसे पुलिस के अधिकारियों ने तत्काल बंद करवाया. ताकि आग की चिंगारी उड़कर कही दूसरी जगह आग में न परिवर्तित हो जाए.
इसे भी पढ़े:लॉकडाउन कतई समाधान नहीं, कोरोना को हराने के लिए सुविधाएं बेहतर करना जरूरी- CPI
अधिकारियों ने दिए निर्देश
निरीक्षण के लिए पहुंचे पुलिस एवं पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के दरवाजे से हटाते हुए आसपास के दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए. वहीं मौके पर एक पुजारी को पकड़ लिया गया. जिसे बाद में वार्निंग देते हुए छोड़ दिया गया.
इस मामले को लेकर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु पुलिस उपधीक्षक सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी की ओर से संयुक्त रूप से बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि मंदिर का पट बंद होने के बाद भी स्थानीय पुजारियों की ओर से मंदिर के सीढ़ी पर ही आने वाले श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना करवाई जा रही है. जांच के दौरान मामला सही पाया गया. वहीं मौके से एक पुजारी को भी पकड़ा गया. जिसे बाद में छोड़ दिया गया.
पुलिस करेगी गश्ती
आगे से एसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए मंदिर परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की गश्ती वाहन हर घंटे मंदिर के आस पास आकर जांच करती रहेगी.