कैमूर: बिहार में गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. वहीं, इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों ने भी अपने-अपने स्तर से चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. राजनीतिक पार्टियां अब कोरोना को दरकिनार कर जनता का दिल जीतने में जुट गई है. चाहे सरकारी गाइडलाइन्स की धज्जियां ही क्यों न उड़े चुनावी मैदान में अब पार्टियां एक दूसरों को टक्कर देने के लिए उतर गई है. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर 151 गरीबों असहायों को राजद कार्यकर्ताओं की ओर से भोजन कराया गया.
73 वें जन्मदिन पर गरीबों का सम्मान
जिले के रामपुर प्रखंड के सबार गांव के सामुदायिक भवन पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के 73वें जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान राजद नेताओ और कार्यकर्ताओं की ओर से गरीबों और असहायों को भोजन कराया गया. 151 लोगों को भोजन में चावल, दाल, सब्जी, पापड़ खिलाया गया. राजद के प्रदेश महासचिव अजीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि लालू यादव गरीबों के नेता हैं. इसी खुशी में गरीबों को भोजन खिलाया गया है. गरीबों ने ही लालू यादव को 15 साल दिया है. इसलिए उन गरीबों को लालू यादव के जन्मदिन पर भोजन कराया गया.
विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की जीत हो इसके लिए राजद कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरु कर दी है. राजद नेता ने कहा कि अगर राजद की सरकार बनेगी तो प्रवासियों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा. वहीं, एक तरफ तो राजद की ओर से गरीबों को भोजन कराया गया. तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.