ETV Bharat / state

कैमूर: बिहार-यूपी बॉर्डर पर बना पुल क्षतिग्रस्त, NH2 पर भीषण जाम

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:38 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 10:41 AM IST

जाम में फंसे कई ट्रक ड्राइवरों नें बताया कि पुल ओवरलोडेड वाहनों के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. ड्राइवरों ने कहा कि इस जाम से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर किसी ने नहीं बताया है कि आवागमन कब से शुरू होगा, लेकिन सूचना मिल रही है कि 7 दिनों में डायवर्जन तैयार कर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा.

heavy-jaam-on-nh2-in-kaimur-due-to-fracture-in-bridge
क्षतिग्रस्त पुल.

कैमूर: जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-कोलकाता के बीच एनएच 2 पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. यूपी-बिहार बॉर्डर पर यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनएच 2 पर परिचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. मौके पर यूपी पुलिस कैम्प कर रही है. वहीं, पुल के दोनों तरफ डायवर्जन का काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि एनएच 2 पर बना यह पुल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार को राजधानी दिल्ली से जोड़ता है. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत राजधानी दिल्ली को एनएच 2 के माध्यम से कोलकाता से जोड़ा गया. इस परियोजना के तहत लगभग 1450 किमी का निर्माण एनएच 2 पर शुरू है. एनएच 2 को 4 लेन की जगह 6 लेन का बनाया जा रहा है. लेकिन अभी यह परियोजना पूरी भी नहीं हुई कि यूपी-बिहार बॉर्डर पर 2009 में 20 करोड़ की लागत से बना कर्मनाशा नदी पर 180 मीटर लंबा पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

पेश है रिपोर्ट.

क्षतिग्रस्त पुल की सूचना पुलिस को दी गई
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जब पुल को क्षतिग्रस्त देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पुल के पास पहुंचकर आवागमन को रोक दिया. दरअसल, पुल लगभग 1 फीट तक धंस गया है. साथ ही इसका पिलर भी पूरी तरह से टूट गया है. परिवहन रोके जाने से आवागमन बाधित रहा और घंटों से लंबी दूरी की हजारों गाड़ियां एनएच 2 पर फांसी हुई हैं. एनएचएआई नें गाड़ियों को दुर्गावति, मोहनिया, कुदरा, सासाराम में ही रोक दिया है.

जाम में फंसी गाड़ियां
जाम में फंसे कई ट्रक ड्राइवरों नें बताया कि पुल ओवरलोडेड वाहनों के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. ड्राइवरों ने कहा कि इस जाम से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर किसी ने नहीं बताया है कि आवागमन कब से शुरू होगा, लेकिन सूचना मिल रही है कि 7 दिनों में डायवर्जन तैयार कर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा.

10 दिनों के अंदर कराया जायेगा मरम्मती कार्य
वहीं, डायवर्जन निर्माण कार्य में लगे सोमा इंदुस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव कुमार गिरी ने बताया कि कंपनी की कोशिश हैं कि 10 दिनों के अंदर पुल के दोनों तरफ डायवर्जन बना कर आवागमन शुरू कर दी जाए. उन्होंने बताया कि मीटिंग में अधिकारियों ने भी यहीं निर्णय लिया है कि 8-10 दिनों के अंदर डायवर्जन तैयार कर आवागमन शुरू करा दिया जाए. उन्होंने बताया कि पुराने पुल के माध्यम से छोटी गाड़ियों को पास कराया जा रहा है.

कैमूर: जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-कोलकाता के बीच एनएच 2 पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. यूपी-बिहार बॉर्डर पर यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनएच 2 पर परिचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. मौके पर यूपी पुलिस कैम्प कर रही है. वहीं, पुल के दोनों तरफ डायवर्जन का काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि एनएच 2 पर बना यह पुल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार को राजधानी दिल्ली से जोड़ता है. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत राजधानी दिल्ली को एनएच 2 के माध्यम से कोलकाता से जोड़ा गया. इस परियोजना के तहत लगभग 1450 किमी का निर्माण एनएच 2 पर शुरू है. एनएच 2 को 4 लेन की जगह 6 लेन का बनाया जा रहा है. लेकिन अभी यह परियोजना पूरी भी नहीं हुई कि यूपी-बिहार बॉर्डर पर 2009 में 20 करोड़ की लागत से बना कर्मनाशा नदी पर 180 मीटर लंबा पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

पेश है रिपोर्ट.

क्षतिग्रस्त पुल की सूचना पुलिस को दी गई
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जब पुल को क्षतिग्रस्त देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पुल के पास पहुंचकर आवागमन को रोक दिया. दरअसल, पुल लगभग 1 फीट तक धंस गया है. साथ ही इसका पिलर भी पूरी तरह से टूट गया है. परिवहन रोके जाने से आवागमन बाधित रहा और घंटों से लंबी दूरी की हजारों गाड़ियां एनएच 2 पर फांसी हुई हैं. एनएचएआई नें गाड़ियों को दुर्गावति, मोहनिया, कुदरा, सासाराम में ही रोक दिया है.

जाम में फंसी गाड़ियां
जाम में फंसे कई ट्रक ड्राइवरों नें बताया कि पुल ओवरलोडेड वाहनों के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. ड्राइवरों ने कहा कि इस जाम से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर किसी ने नहीं बताया है कि आवागमन कब से शुरू होगा, लेकिन सूचना मिल रही है कि 7 दिनों में डायवर्जन तैयार कर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा.

10 दिनों के अंदर कराया जायेगा मरम्मती कार्य
वहीं, डायवर्जन निर्माण कार्य में लगे सोमा इंदुस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव कुमार गिरी ने बताया कि कंपनी की कोशिश हैं कि 10 दिनों के अंदर पुल के दोनों तरफ डायवर्जन बना कर आवागमन शुरू कर दी जाए. उन्होंने बताया कि मीटिंग में अधिकारियों ने भी यहीं निर्णय लिया है कि 8-10 दिनों के अंदर डायवर्जन तैयार कर आवागमन शुरू करा दिया जाए. उन्होंने बताया कि पुराने पुल के माध्यम से छोटी गाड़ियों को पास कराया जा रहा है.

Intro:कैमूर।


दिल्ली कोलकाता एनएच 2 पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया हैं। यूपी बिहार बॉर्डर पर यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होनें की वजह से एनएच 2 पर परिचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया हैं। यूपी पुलिस पर कैम्प कर रहीं हैं। दूसरी तरफ पुल के दोनों तरफ डायवर्सन का काम शुरू कर दिया गया हैं। आपकों बतादें की एनएच 2 पर बना यह पुल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार को सीधे राजधानी दिल्ली से जोड़ता था।



Body:आपकों बतादें कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत राजधानी दिल्ली को कोलकाता से सीधे एनएच 2 के माध्यम से जोड़ा गया। इस परियोजना के तहत लगभग 1450 किमी का निर्माण एनएच 2 पर शुरू हैं। एनएच 2 को 4 लेन की जगह 6 लेन का बनाया जा रहा हैं। लेकिन अभी यह परियोजना पूरा भी नहीं हुआ कि यूपी बिहार बॉर्डर पर 2009 में 20 करोड़ की लागत से बना कर्मनाशा नदी पर 180 मीटर लंबा पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जब पुल को क्षतिग्रस्त देखा तो पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद यूपी बिहार के पुलिस और एनएचएआई की टीम पुल के पास पहुँचती हैं और आनन फानन में आवागमन को रोक दिया जाता हैं। पुल न सिर्फ लगभग 1 फ़ीट तक धस गया हैं बल्कि इसका पिलर पूरी तरह से टूट गया हैं। ग्रामीणों की सुझभुझ से एक बड़ी घटना टल गई।

आवागमन बाधित होनें के बाद लंबी दूरियों की हजारों गाड़ियां एनएच 2 पर फांसी हुई हैं। एनएचएआई नें गाड़ियों को दुर्गावति, मोहनिया, कुदरा, सासाराम में रोक दिया हैं।

जाम में फसे कई ट्रक ड्राइवरों नें बताया कि पुल ओवरलोडिंग वाहनों के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ हैं। ड्राइवरों नें बताया कि पुल टूटने से जाम लग गई हैं। काफी परेशानी हो रहीं हैं एनएच पर जिसके पास खुद के बर्तन हैं वो ड्राइवर तो बना खा लें रहें हैं लेकिन बाकी ड्राइवर को परेशानी हो रहीं हैं। उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर किसी नें नहीं बताया हैं कि आवागमन कब से शुरू होगी लेकिन सूचना मिल रही हैं कि 7 दिनों में डायवर्सन तैयार कर आवागमन शुरू कर दी जायेगी।

डायवर्सन निर्माण कार्य में लगे सोमा इंदुस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव कुमार गिरी नें बताया कि कंपनी की कोशिश हैं कि 10 दिनों के अंदर पुल के दोनों तरफ डायवर्सन बना कर आवागमन शुरू कर दी जाए। उन्होंने बताया कि मीटिंग में अधिकारियों ने भी यहीं निर्णय लिया हैं कि 8-10 दिनों के अंदर डायवर्सन तैयार कर आवागमन को शुरू करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि पूरानी पुल के माध्यम से छोटी गाड़ियों को आवागमन को चालू रखा गया हैं।


क्या हैं वैकल्पिक रास्ता

एनएच 2 पर बिहार के औरंगाबाद से झारखंड के हरिहरगंज होते हुए दिल्ली के लिए एक विकल्प हैं।

मोहनिया से रामगढ़ बड़ौरा के रास्ते गाजीपुर होते हुए वाराणसी से एनएच 2 पर पहुँचने का दूसरा विकल्प। तीसरा कैमूर जिले के चांद दरौली पथ होते हुए वाराणसी निकलने का विकल्प। हालांकि बड़ौरा और दरौली में के रास्ते यूपी जानें के क्रम में भी पुल से होकर गुजरना होता हैं। इन दोनों रास्ते मे भी जिस पुल का निर्माण किया गया हैं उसकी भी क्षमता सीमित हैं। ऐसे में भारी वाहन एनएच 2 पर अपना डेरा डाले हुए हैं।











Conclusion:अब देखना यह होगा कि आखिरकार कितनों दिनों में डायवर्सन बनकर तैयार किया जाता हैं और वैकल्पिक तौर पर एनएच 2 पर आवागमन को शुरू किया जाता हैं।

Last Updated : Dec 30, 2019, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.