कैमूरः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अधौरा की पहाड़ियों में चलाये गए विशेष अभियान में पुलिस ने फरार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. कई दिनों से फरार नक्सली की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किया था. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में नक्सली को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.
चार मामले हैं दर्ज
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एएसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. टीम ने कैमूर की पहाड़ियों पर एक विशेष अभियान चलाकर कई दिनों से फरार नक्सली नारद यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, आर्म्स एक्ट और नक्सल संबंधित अधौरा थाना में कुल चार मामले दर्ज हैं.
मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज
दिलनवाज अहमद ने बताया कि नारद यादव पहले भी जेल जा चुका है. वह लगातार कई दिनों से फरार था. उन्होंने बताया कि नारद यादव को अधौरा थानांतर्गत केसरावा खुर्द गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली सीएल एक्ट का भी आरोपित रह चुका है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने नक्सली को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जिससे इसपर बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज किया गया है.