कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी सहित रोहतास में सक्रिय उग्रवादी गिरोह का एरिया कमांडर भोरिक यादव उर्फ वीरेंद्र यादव ने आखिरकार पुलिस के लगातार दबिश के आगे गुरुवार को हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के आगे आत्मसमर्पण के दौरान नक्सली एरिया कमांडर के द्वारा कई हथियार और नक्सली सामग्रियां भी सौंपी गई है.
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि अधौरा थाना क्षेत्र में कुछ नक्सली रोहतास और कैमूर जिले में सक्रिय भोरिक यादव उर्फ वीरेंद्र यादव पिता झंझट यादव ग्राम बुधवा, थाना चेनारी, जिला रोहतास अपने उग्रवादी गिरोह के साथ मौजूद है. इस पर कई लोगों और ठेकेदारों से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूल की जा रही है.
नक्सली को भेजा गया जेल
पुलिस की लगातार छापेमारी और सरकार के नक्सल सिलेंडर और अपने एक रिश्तेदार के समझाने पर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अपराध एवं नक्सली संगठन से हटकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इन्हें तत्काल जेल भेजा गया है. साथ ही उसके पूर्नावास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उक्त नक्सली को सरेंडर करवाने में संबंधित पुलिस अधीक्षक (अभियान) नितिन कुमार, एसआई संतोष कुमार सहित डीआईयू टीम और दंगा नियंत्रण बल ने विशेष भूमिका निभाई है.