ETV Bharat / state

कैमूर में नंदी पीने लगे दूध, चमत्कार देखने के लिए मंदिर में उमड़ी भीड़

चमत्कार को देखने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है. खासतौर पर जब चमत्कार भगवान से जुड़ा हो तो लोगों का उत्साह अपने चरम पर होता है. ऐसा ही नजारा कैमूर जिले में देखने को मिला. यहां एक मंदिर में स्थापित भगवान शिवजी की सवारी नंदी दूध और पानी पीने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में नंदी पीने लगे दूध
कैमूर में नंदी पीने लगे दूध
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 7:27 PM IST

कैमूर(भभुआ): वैसे तो चमत्कार के हजारों किस्से आपने सुने और पढ़ें होंगे. लेकिन कुछ चमत्कार ऐसे होते है, जो लोगों के आस्था से जुड़े होते हैं. ऐसे चमत्कार को आप चाहे तो ईश्वरीय चमत्कार का नाम दे सकते हैं या विज्ञान का. ऐसी ही एक खबर कैमूर जिले से आ रही है, जहां एक मंदिर में सैकड़ों लोग जुटे गए. लोगों का कहना है कि सुबह से भगवान शिव के सवारी नंदी दूध और पानी पीने लगे (Nandi idol drink milk and water in kaimur) हैं. फिर क्या था, इसकी चर्चा आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गई. जिसके बाद मंदिरों में भक्ता का तांता लगा रहा.

यह भी पढ़ें: बिहार में मठ-मंदिरों के पास 24000 एकड़ जमीन, बोले विधि मंत्री प्रमोद कुमार- 'अतिक्रमण पर सरकार गंभीर'

भगवान शिव का चमत्कार मान रहे भक्त: यह चमत्कारिक घटना जिले के सोनडीहरा गांव स्थित रविदास मंदिर के प्रांगण स्थित शिव मंदिर की है. मंदिर के शिवलिंग के समक्ष बैठे पत्थर की नंदी दूध और पानी पी रहे है. खबर के फैलते ही लोग घरों से दूध और पानी लेकर मंदिर पहुंचने लगे. कोई लोटा तो कोई चम्मच में नंदी को दूध और पानी पिलाने पिलाते रहे. भक्त इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे है तो कुछ लोग इस प्राकृतिक घटना को विज्ञान का नाम दे (Science or Miracle) रहे.

मंदिर में चलता रहा पूजा-अर्चना का दौर: ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा होते इससे पहले कभी नहीं देखा था. अपनी आंखों से इस चमत्कार को देखना सौभाग्य की बात है. मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. खासतौर पर मंदिर में महिलाओं और बच्चों का तांता लगा रहा. हर कोई इस चमत्कार का गवाह बनना चाह रहा था. आसपास के अधिकांश गांवों में इस चमत्कार की चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में आस्था का जनसैलाब, कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु हुईं शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर(भभुआ): वैसे तो चमत्कार के हजारों किस्से आपने सुने और पढ़ें होंगे. लेकिन कुछ चमत्कार ऐसे होते है, जो लोगों के आस्था से जुड़े होते हैं. ऐसे चमत्कार को आप चाहे तो ईश्वरीय चमत्कार का नाम दे सकते हैं या विज्ञान का. ऐसी ही एक खबर कैमूर जिले से आ रही है, जहां एक मंदिर में सैकड़ों लोग जुटे गए. लोगों का कहना है कि सुबह से भगवान शिव के सवारी नंदी दूध और पानी पीने लगे (Nandi idol drink milk and water in kaimur) हैं. फिर क्या था, इसकी चर्चा आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गई. जिसके बाद मंदिरों में भक्ता का तांता लगा रहा.

यह भी पढ़ें: बिहार में मठ-मंदिरों के पास 24000 एकड़ जमीन, बोले विधि मंत्री प्रमोद कुमार- 'अतिक्रमण पर सरकार गंभीर'

भगवान शिव का चमत्कार मान रहे भक्त: यह चमत्कारिक घटना जिले के सोनडीहरा गांव स्थित रविदास मंदिर के प्रांगण स्थित शिव मंदिर की है. मंदिर के शिवलिंग के समक्ष बैठे पत्थर की नंदी दूध और पानी पी रहे है. खबर के फैलते ही लोग घरों से दूध और पानी लेकर मंदिर पहुंचने लगे. कोई लोटा तो कोई चम्मच में नंदी को दूध और पानी पिलाने पिलाते रहे. भक्त इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे है तो कुछ लोग इस प्राकृतिक घटना को विज्ञान का नाम दे (Science or Miracle) रहे.

मंदिर में चलता रहा पूजा-अर्चना का दौर: ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा होते इससे पहले कभी नहीं देखा था. अपनी आंखों से इस चमत्कार को देखना सौभाग्य की बात है. मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. खासतौर पर मंदिर में महिलाओं और बच्चों का तांता लगा रहा. हर कोई इस चमत्कार का गवाह बनना चाह रहा था. आसपास के अधिकांश गांवों में इस चमत्कार की चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में आस्था का जनसैलाब, कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु हुईं शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 13, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.