ETV Bharat / state

पटना के बाद अब मुंगेर में 100 से अधिक कौवों की मौत, लोगों में दहशत का माहौल

पटना के बाद अब मुंगेर से 100 से अधिक कौवों के मरने की बात सामने आई है. बताया जाता है कि अचानक आसमान से कौवे उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरते हैं और थोड़ी देर में तड़प-तड़पकर मर जाते हैं. लोगों को इससे बर्ड फ्लू की आशंका साताने लगी है.

Munger.
Munger.
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 1:35 PM IST

मुंगेर: राजधानी पटना में अलग-अलग जगहों पर कौवों का शव पाया गया था. इसके बाद अब जिले के हवेली खड़गपुर में 100 से अधिक कौवों की मौत हो गई है. जिससे हड़कंप मच गया है. लोग फिर से बर्ड फ्लू की आंशका से दहशत में आ गए. जिला प्रशासन भी अभी इस बात से अनजान है.

रोज मर रहे हैं दर्जनों कौवे
हवेली खरगपुर प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में हो रही कौवे की मौत से ग्रामीणों में भय का माहौल है. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के रमणकाबाद रताइठा, रतनी, खैरा, बरुई, पंचायतों में अचानक कौवे की मौत होने लगी है. बताया जाता है कि इन सभी जगहों पर रोज दर्जन से अधिक कौवे मर रहे हैं.

Munger
कौवों की हो रही है मौत

ऐसे मर रहे हैं कौवे
बताया जाता है कि अचानक आसमान से कौवे उड़ते-उड़ते धड़ाम से जमीन पर गिरते हैं और थोड़ी देर में तड़प-तड़पकर मर जाते हैं. कभी पेड़ के ऊपर से कौवे जमीन पर आकर दम तोड़ देते हैं तो कभी किसी के आंगन में गिरकर दम तोड़ते हैं. कौवे किसी के मकान पर तो किसी के खेत में तो किसी की छत पर मर रहे हैं. ये प्रतिदिन की घटना है.

पेश है रिपोर्ट.

100 से अधिक कौवों की हो चुकी है मौत
ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दे दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव में अभी तक नहीं आए है. उन्होंने बताया कि कौवों की मौत के बारे में ग्रामीणों को कुछ पता नहीं. वहीं, अब लोगों को बर्ड फ्लू का डर सताते लगा है, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक इस संबंध में अनजान बना हुआ है.

मुंगेर: राजधानी पटना में अलग-अलग जगहों पर कौवों का शव पाया गया था. इसके बाद अब जिले के हवेली खड़गपुर में 100 से अधिक कौवों की मौत हो गई है. जिससे हड़कंप मच गया है. लोग फिर से बर्ड फ्लू की आंशका से दहशत में आ गए. जिला प्रशासन भी अभी इस बात से अनजान है.

रोज मर रहे हैं दर्जनों कौवे
हवेली खरगपुर प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में हो रही कौवे की मौत से ग्रामीणों में भय का माहौल है. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के रमणकाबाद रताइठा, रतनी, खैरा, बरुई, पंचायतों में अचानक कौवे की मौत होने लगी है. बताया जाता है कि इन सभी जगहों पर रोज दर्जन से अधिक कौवे मर रहे हैं.

Munger
कौवों की हो रही है मौत

ऐसे मर रहे हैं कौवे
बताया जाता है कि अचानक आसमान से कौवे उड़ते-उड़ते धड़ाम से जमीन पर गिरते हैं और थोड़ी देर में तड़प-तड़पकर मर जाते हैं. कभी पेड़ के ऊपर से कौवे जमीन पर आकर दम तोड़ देते हैं तो कभी किसी के आंगन में गिरकर दम तोड़ते हैं. कौवे किसी के मकान पर तो किसी के खेत में तो किसी की छत पर मर रहे हैं. ये प्रतिदिन की घटना है.

पेश है रिपोर्ट.

100 से अधिक कौवों की हो चुकी है मौत
ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दे दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव में अभी तक नहीं आए है. उन्होंने बताया कि कौवों की मौत के बारे में ग्रामीणों को कुछ पता नहीं. वहीं, अब लोगों को बर्ड फ्लू का डर सताते लगा है, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक इस संबंध में अनजान बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.