ETV Bharat / state

कैमूर: फोर लेन बनेगा आरा-मोहनियां NH-30 मार्ग, PM ने किया शिलान्यास

सांसद छेदी पासवान ने बताया कि एनएच 30 सड़क का फोरलेन निर्माण होने से विकास की गति तेजी से बढ़ेगी. वहीं, कैमूर से आरा और पटना तक का मार्ग पहले से और ज्यादा सरल हो जाएगा.

Foundation stone program
शिलान्यास कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:07 PM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत आरा-मोहनिया एनएच-30 को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन एनएच 30 मोड़ पर किया गया. स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने इसकी अध्यक्षता की.

यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत
सांसद ने कहा कि शाहाबाद और कैमूर जिले को जोड़ने वाले इस पथ का चौड़ीकरण हो जाने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. इस पथ की लंबाई 61 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर कुल 856 करोड़ रुपये खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से चहुमुंखी विकास हो रहा है. आरा-मोहनियां पथ की बदहाली से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इनके प्रयास से बरसात से पहले सड़क की मरम्मती हुई. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली और लगातार इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग करते रहे हैं. जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है.

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान है. हर गांव में दूरसंचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अधौरा के लोगों ने बल्ब नहीं देखा था. उनके प्रयास से हर गांव में बल्ब जलने लगा है और अब वहां के लोगों को भी दूरसंचार की सुविधा मिलेगी. मौके पर एमएलसी संतोष कुमार सिंह, मोहनियां के विधायक निरंजन राम, भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राणा प्रताप सिंह, मोहनियां की एसडीएम अमृषा बैंस, डीएसपी रघुनाथ सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, नपं के ईओ संजय उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत आरा-मोहनिया एनएच-30 को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन एनएच 30 मोड़ पर किया गया. स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने इसकी अध्यक्षता की.

यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत
सांसद ने कहा कि शाहाबाद और कैमूर जिले को जोड़ने वाले इस पथ का चौड़ीकरण हो जाने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. इस पथ की लंबाई 61 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर कुल 856 करोड़ रुपये खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से चहुमुंखी विकास हो रहा है. आरा-मोहनियां पथ की बदहाली से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इनके प्रयास से बरसात से पहले सड़क की मरम्मती हुई. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली और लगातार इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग करते रहे हैं. जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है.

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान है. हर गांव में दूरसंचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अधौरा के लोगों ने बल्ब नहीं देखा था. उनके प्रयास से हर गांव में बल्ब जलने लगा है और अब वहां के लोगों को भी दूरसंचार की सुविधा मिलेगी. मौके पर एमएलसी संतोष कुमार सिंह, मोहनियां के विधायक निरंजन राम, भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राणा प्रताप सिंह, मोहनियां की एसडीएम अमृषा बैंस, डीएसपी रघुनाथ सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, नपं के ईओ संजय उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.