कैमूर (भभुआ): बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) सपरिवार बुधवार को मां मुंडेश्वरी (Maa Mundeshwari) के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बकरे की बलि का संकल्प लेकर माता के चरणों में बकरे की बलि चढ़ाकर पूजा-पाठ किया.
यह भी पढ़ें - कैमूर: चेन्नई पीठ के शंकराचार्य ने मां मुंडेश्वरी के किये दर्शन
मंत्री के पूजन का कार्य मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश मिश्रा और सहायक पुजारी उपेंद्र पांडेय ने किया. पूजा-पाठ के समापन के बाद मंदिर के पुजारियों ने मुंडेश्वरी मंदिर में वन विभाग की तरफ से आने वाले और मुंडेश्वरी के विकास में वन विभाग द्वारा लगाए गए अड़चन के बारे में मंत्री को अवगत कराया.
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वन विभाग के द्वारा जो भी अड़चन है. हमारे स्तर से जो होगा, उसको मैं तत्काल पूरा करने का वादा करता हूं. साथ ही धाम के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. बताया जाता है कि माता मुंडेश्वरी के विकास के लिए वन विभाग लंबे समय से विकास में अवरोधक का काम करता आ रहा है. अब तक वन विभाग से चलते मुंडेश्वरी मां का विकास नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन मंत्री के कैमूर आने की सूचना पर वन विभाग ने पहले से बंद किये गए रास्तों को खोल दिया था. ताकि वन मंत्री को यह पता न चले कि रास्ता अवरुद्ध है. बता दें कि वन मंत्री नीरज के अलावा चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अलपसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, एमएलसी संतोष कुमार सिंह समेत कई पार्टी के नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - कैमूर: मुंडेश्वरी धाम में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान