कैमूर: सासाराम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीरा कुमार ने सरकार पर विकास के कामों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे बहुत दुखी हैं कि सासाराम जैसे ऐतिहासिक संसदीय क्षेत्र में सरकार ने जीतने के बावजूद विकास का कोई काम नहीं किया. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनवाई.
सासाराम से पारिवारिक नाता
पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने बताया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से उनका पारिवारिक नाता है. पिता स्व. बाबू जगजीवन राम ने इस क्षेत्र के बहुत कुछ किया है. पिता के स्वर्गवास के 18 साल बाद यहां विपक्षी सांसद रहे लेकिन किसी ने विकास के नाम पर कुछ भी नही किया.
पिता के सपनों को पूरा करने के लिए किए कई काम
कांग्रेस नेता ने कहा कि 18 साल बाद सासाराम से उन्हें लोगों ने सांसद बनाया. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए कई काम करवाए. उन्होंने कहा कि सासाराम क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सांसद और लोकसभा स्पीकर रहते हुए 1200 किमी सड़क का निर्माण करवाया.
उद्योग और खेती के लिए उठाए कदम
महागठबंधन प्रत्याशी मीरा कुमार ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई रेल गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था की. इससे उद्योग को फलने-फूलने में माकूल माहौल मिला,ताकि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके. करमचट बांध और दुर्गावती जलाशय का निर्माण कार्य उन्होंने खुद 27 सालों की पहल से पूरा करवाया जिसके बाद क्षेत्र के गरीब किसानों को इसका खूब लाभ मिला.
जनता करेगी पूरा सहयोग
पिछले तीन बार के हार के सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि वो बीती बातों पर यकीन नही रखती हैं. उन्हें इस बार जनता का सहयोग अधिक से अधिक प्राप्त हो रहा हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता इस बार उनका पूरा सहयोग करेगी ताकि वे अपने पिता के सारे अधूरे सपनों को पूरा करे सकें और लोगों की सभी समस्याओं का निदान करे सकें