कैमूर(भभुआ): देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला रोहतास जिले के डेहरी के बारह पत्थर का है. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया.
दहेज की मांग को लेकर महिला को जलाया
बताया जा रहा है कि महिला की शादी 2016 में डेहरी के बारह पत्थर में हुई थी. जिसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग लगतार दहेज की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करने लगे. वहीं जब पैसे नहीं मिले तो घर में सोई विवाहित को आग के हवाले कर दिया. जिसमें एक बच्चा भी झुलस गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
इलाज के दौरान हुई मौत
पीड़िता का बनारस में इलाज चलता रहा पर सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के परिजनों ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्रथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस की ओर से मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की लिए छापेमारी की जा रही है.