ETV Bharat / state

मनोज तिवारी बोले- 'शराबबंदी बहुत अच्छी बात, लेकिन बिहार में सिर्फ ढकोसला' - अभिनेती मनोज तिवारी ने मुंडेश्वरी माता के दर्शन

सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज (Bhojpuri actor Manoj Tiwari in Kaimur) तिवारी ने कहा कि शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है, लेकिन बिहार में शराबबंदी मात्र एक ढकोसला है. सवाल है अगर शराब बंद थी तो शराब आई कहां से? हमारे बिहार के वह गरीब भाई मरे कैसे? ये धोखा बिहार के साथ क्यों? इसका जवाब सीएम नीतीश को देना होगा. पढ़ें पूरी खबर..

मनोज तिवारी, सांसद, दिल्ली
मनोज तिवारी, सांसद, दिल्ली
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:02 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान.

कैमूर (भभुआ): दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी गुरुवार (MP and Bhojpuri actor Manoj Tiwari) को अपने पैतृक गांव कैमूर पहुंचे. जहां वे मुंडेश्वरी माता का दर्शन करने के बाद मोहनिया पहुंचे. मनोज तिवारी ने बिहार में शराबबंदी को विफल बताया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है, लेकिन यहां पर शराबबंदी सिर्फ ढकोसला है. शराब पीकर लोग मर रहे हैं और सरकार बिहार की जनता के बारे में अनाप-शनाप बोल रही है.

ये भी पढ़ें : Ankita Murder Case Dumka: सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे अंकिता के घर, परिजनों से की मुलाकात

शराबबंदी के बाद बिहार में कहां से आयी शराब : बीजेपी सांसद ने कहा कि जब बिहार में शराब बंद थी तो शराब आई कहां से, हमारे बिहार के वह गरीब भाई-बहन मरे कैसे, बच्चे मरे कैसे? यह धोखा बिहार के साथ क्यों ? शराबबंदी में तो शराब कहीं से नहीं मिलनी (Manoj Tiwari On Liquor Ban) चाहिए. आखिर कैसे शराब बन रही है कैसे लोग बेच रहे हैं. इसपर सरकार कुछ नहीं कर रही है.

जनता देगी जवाब : भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने ऐसा नियम बनाया कि जिसका पालन भी नहीं हो रहा है और लोग अपराधी बन रहे हैं. यह स्थिति कभी भी किसी प्रदेश या किसी समाज के लिए बहुत दुखदाई होता है. उसके बाद जो बयान आता है मुख्यमंत्री जी का वह तो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. नीतीश कुमार कहते हैं 'जो पीएगा वो मरेगा', मैं समझता हूं कि यह नीतीश कुमार की असफलता के साथ-साथ उनकी संवेदनहीनता है और बिहार इसका जवाब देगा.

"शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है, लेकिन बिहार में शराबबंदी का सिर्फ ढकोसला है. नीतीश कुमार कहते है जो पिएगा वो मरेगा, मैं समझता हूं कि यह नीतीश कुमार की असफलता के साथ-साथ उनकी संवेदनहीनता है और बिहार इसका जवाब देगा." - मनोज तिवारी, सांसद, दिल्ली

गुजरात में शराब होटलों में मिलती है: एक सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि गुजरात में शराब पिछले 22 वर्षों से बंद है. लेकिन गुजरात में शराब होटलों में मिलती है. गुजरात मॉडल को लागू कर दीजिए. यहां पर किसी को मुझे लगता है कोई आपत्ति नहीं होगी. मुझे लगता है कि इस पॉलिसी में बहुत सारे छेद हैं. जिसे रिवाइज करना चाहिए ताकि हम अपने लोगों को बचा सके.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान.

कैमूर (भभुआ): दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी गुरुवार (MP and Bhojpuri actor Manoj Tiwari) को अपने पैतृक गांव कैमूर पहुंचे. जहां वे मुंडेश्वरी माता का दर्शन करने के बाद मोहनिया पहुंचे. मनोज तिवारी ने बिहार में शराबबंदी को विफल बताया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है, लेकिन यहां पर शराबबंदी सिर्फ ढकोसला है. शराब पीकर लोग मर रहे हैं और सरकार बिहार की जनता के बारे में अनाप-शनाप बोल रही है.

ये भी पढ़ें : Ankita Murder Case Dumka: सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे अंकिता के घर, परिजनों से की मुलाकात

शराबबंदी के बाद बिहार में कहां से आयी शराब : बीजेपी सांसद ने कहा कि जब बिहार में शराब बंद थी तो शराब आई कहां से, हमारे बिहार के वह गरीब भाई-बहन मरे कैसे, बच्चे मरे कैसे? यह धोखा बिहार के साथ क्यों ? शराबबंदी में तो शराब कहीं से नहीं मिलनी (Manoj Tiwari On Liquor Ban) चाहिए. आखिर कैसे शराब बन रही है कैसे लोग बेच रहे हैं. इसपर सरकार कुछ नहीं कर रही है.

जनता देगी जवाब : भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने ऐसा नियम बनाया कि जिसका पालन भी नहीं हो रहा है और लोग अपराधी बन रहे हैं. यह स्थिति कभी भी किसी प्रदेश या किसी समाज के लिए बहुत दुखदाई होता है. उसके बाद जो बयान आता है मुख्यमंत्री जी का वह तो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. नीतीश कुमार कहते हैं 'जो पीएगा वो मरेगा', मैं समझता हूं कि यह नीतीश कुमार की असफलता के साथ-साथ उनकी संवेदनहीनता है और बिहार इसका जवाब देगा.

"शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है, लेकिन बिहार में शराबबंदी का सिर्फ ढकोसला है. नीतीश कुमार कहते है जो पिएगा वो मरेगा, मैं समझता हूं कि यह नीतीश कुमार की असफलता के साथ-साथ उनकी संवेदनहीनता है और बिहार इसका जवाब देगा." - मनोज तिवारी, सांसद, दिल्ली

गुजरात में शराब होटलों में मिलती है: एक सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि गुजरात में शराब पिछले 22 वर्षों से बंद है. लेकिन गुजरात में शराब होटलों में मिलती है. गुजरात मॉडल को लागू कर दीजिए. यहां पर किसी को मुझे लगता है कोई आपत्ति नहीं होगी. मुझे लगता है कि इस पॉलिसी में बहुत सारे छेद हैं. जिसे रिवाइज करना चाहिए ताकि हम अपने लोगों को बचा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.